Advertisement

Updated January 19th, 2019 at 15:47 IST

Live Updates: विपक्ष की महारैली से बोले सिंघवी- जनता की यही पुकार, नहीं चाहिए मोदी सरकार

इस रैली में देश के लगभग सभी बड़े पार्टियों के नेता इकट्ठा होंगे. यहां तक कि इस मोदी विरोधी रैली में बीजेपी के भी कुछ दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.

Reported by: Neeraj Chouhan
(Photo | PTI
(Photo | PTI | Image:self
Advertisement

2019 के आम चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशों को लेकर आज अहम दिन माना जा रहा है. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की  संभावित "महागठबंधन" को एक कदम आगे ले जाते हुए कोलकाता में उनकी अगुवाई में ग्रेंड रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में देश के लगभग सभी बड़े पार्टियों के नेता इकट्ठा होंगे. यहां तक कि इस मोदी विरोधी रैली में बीजेपी के भी कुछ दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.


ममता बनर्जी की इस महारैली से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे रिपब्लिक भारत के साथ....

Updated 03:00 PM:  लड़ाई , लड़ाई , लड़ाई चाहिए . बदल दो , बदल दो , दिल्ली की सरकार बदल दो- शत्रुघ्न सिन्हा

Updated 03:00 PM: अगर बात को छुपाएंगे तो देश की जनता जरूर कहेगी देश का चौकीदार चोर हैं- शत्रुघ्न सिन्हा

Updated 2:01 PM:  "नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया, अमित शाह ने कहा अगर इस बार जीते तो भाजपा 50 साल तक रहेगी सत्ता में वह अगर इस बार जीत गए तो संविधान भी बदल देंगे"- अरविंद केजरीवाल

Updated 1:58 PM: "पिछले 70 साल में जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 5 साल में ही देश मे नफरत का जहर घोलकर कर दिखाया- अरविंद केजरीवाल

Updated 12:45 PM:  सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ऐसे इंद्रधनुष गठबंधन के बारे में अपशब्द बोलते हैं. शायद विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन मोदीजी ने किया दो सरकारें चलाईं और वो हमको सीख देते हैं- अभिषेक मनु सिंघवी

Updated 12:38 PM: पूर्व भाजपा नेता अरुण शौरी बोले - हम इस बात को लेकर कोई दोहराय नहीं कि इस सरकार को सत्ता से बाहर करना है. इस सरकार ने हर संवैधानिक संस्थान को तबाह कर दिया है.

 Updated 12:30 PM: मैं तो फकीरी और हूं मुझे जीवन में कुछ नहीं चाहिए. केवल एक ही इच्छा है कि हम इस सरकार को बाहर करें. और हम लोग ये सुनिश्चित करें कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ विपक्षियों पार्टी का केवल एक ही उम्मीदवार खड़ा हो- यशवंत सिन्हा, पूर्व बीजेपी नेता..

Updated 12:23 PM:  विपक्ष की महारैली पर बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने बोला हमला, कहा कि - - ये सब लोग फ़ोटो खिंचवाने के लिए एक हुए है. सब पीएम बनना चाहते हैं​​​​​​.

Updated 12:20 PM: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) बोले - अच्छा दिन लाना हैं , तो मोदी को भगाना हैं

Updated 12:05 PM:  हमारा संविधान इस वक्त बड़े खतरे में हैं. हमें एक साथ खड़ा होकर इस नेगिटिव ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा. हम बीजेपी, आरएसएस को मिटाना चाहते हैं और यह एक महत्वपूर्ण काम है और हम इसे पूरा करेंगे- जिग्नेश मेवानी

Updated 11:58 AM: देश इस वक्त संकट से गुजर रहा है. इसके खिलाफ हमें लड़ना होगा. - जिग्नेश मेवानी

Updated 11:56 AM: सुभाष बाबु लड़े थे गोरों से , हम लड़ेंगे चोरों से- हार्दिक पटेल​​​​​​​

Updated 11:55 AM: इस आयोजन से सबको ताकत मिलेगी. हमें चोरों से लड़ना होगा तभी हम इस देश को बचा सकते हैं- हार्दिक पटेल

Updated 11:50 AM: ममता बनर्जी​​​​​​​ बोली, मैं बंगाल आने वाले सभी लोगों का स्वागत करती हूं. आज यहां बहुत से भाषण देने वाले नेता हैं. इसलिए मैं रैली को जल्दी शुरू करना चाहती हूं. क्योंकि मैं चाहती हूं कि हर कोई बोले.​​​​​​​

Updated 11:30 AM: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कोलकाता में मेगा विपक्षी रैली में सीएम ममता बनर्जी की अगवानी की

Updated 11:17AM:  दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल कोलकाता पहुंचे पर बोले- आज ममता दीदी ने सभी गैर-भाजपा दलों को यहां बुलाया है क्योंकि हमें देश में मोदी-अमित शाह फैक्टर को हराना है. मैं उनके प्रयास में ममता दीदी का समर्थन करता हूं और रैली में उनके साथ भाग लेने आया हूं:

 

Updated 11:10AM:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम  मे्ं पहुंच चुकी हैं.

Updated 10:50AM: कोलकत्ता में विपक्ष की महारैली पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हमला बोलते हुए कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं. जो आखड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं. पहले गठबंधन इस हाल में हैं तो आगे क्या होगा.. 

 

Updated 10:30AM: ममता बनर्जी की महारैली में तैयारी जोर शोर से चल रही हो....

Updated 10:10AM: ममता बनर्जी की कोलकाता में मेगा रैली से रिपब्लिक टीवी की लाइव ग्राउंड रिपोर्टिंग...

Updated 9:10AM: कोलकाता में TMC के नेतृत्व वाली महारैली के लिए भीड़ जुटने शुरू हो गई है

Updated 8:38AM:  विपक्षी नेताओं की मेगा विपक्षी रैली के लिए कोलकाता पहुंचे और वहां ममता बनर्जी से मुलाकत की एक्सक्लूसिव तस्वीरें:

सपा नेता अखिलेश यादव और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन टीएमसी सुप्रीमो के साथ

कर्नाटक के सीएम और जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के साथ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल के साथ

JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ वरिष्ठ जद (एस) नेता एचडी देवगौड़ा

टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से मिलने पहुंची पश्चिम बंगाल का सीएम 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार

Updated 8:00AM- मैं आज की रैली में भाग लेने के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों और लाखों लोगों का स्वागत करता हूं कि वे एक मजबूत, प्रगतिशील और एकजुट भारत बनाने का संकल्प लें: ममता बनर्जी , मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल


 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूनाइटेड इंडिया रैली (मेगा रैली) के लिए अपनी कमर कस ली है. मेगा रैली से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ललकारने के लिए ममता बनर्जी ने पूरा मूड बना लिया है. इस बीच रिपब्लिक भारत की जानकारी के मुताबिक इस रैली में जो भी दिग्गज नेता शिरकत करने वाले हैं. उनमें से इन नेताओं के नाम सर्वोच्च हैं.

लिस्ट देखें...

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री
सतीश मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी
चंद्रबाबू नायडू, TPD अध्यक्ष और मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
एमके स्टालिन, DMK
एचडी कुमारस्वामी, मुख्यमंत्री, कर्नाटक
एचडी देवगौड़ा, नेता JDS
मल्लिकार्जुन खड़गे/अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली और AAP संयोजक
फारुक़ अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर
उमर अब्दुल्ला, नेता, नेशनल कॉन्फ्रेंस 
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता
शरद पवार, नेता NCP 
अजीत सिंह/जयंत चौधरी (RLD) 
यशवंत सिन्हा
शरद यादव
शत्रुघ्न सिन्हा
गेगांग अपांग, पूर्व मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश
अरुण शौरी
हेमंत सोरेन
हार्दिक पटेल
जिग्नेश मेवाणी
लल्दुवाहाव्मा
लल्दुहाव्मा (नेता प्रतिपक्ष, मिज़ोरम)
बता दें, गुरुवार को ही ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी की योग्यता पर शंका जाहिर की थी. ममता ने कुछ ऐसी बात कह दिया था जिससे सवालों का किला खड़ा होना मानो आम बात हो गई.

ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी की योग्यता पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठाया. कांग्रेस की काबिलियत को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने ये कहा था कि मुझे नहीं मालूम है कि कांग्रेस इस चुनाव में कितनी सीटें जीत पाएगी.

ऐसे में इससे ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या ममता को कांग्रेस की भूमिका पर विश्वास नहीं है. सीटों के मसले पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि कांग्रेस कितने सीटें जीतेगी.. लेकिन बीजेपी बहुत सीट नहीं जीत पाएगी.''

इसे भी पढ़ें - शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा ऐलान, ''राष्ट्र मंच के प्रतिनिधि के तौर पर ममता की रैली में जाऊंगा''

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ममता बनर्जी के इस रैली की गूंज दिल्ली में सत्ता के गलियारों तक पहुंच पाती है या नहीं.. आगामी चुनाव को लेकर हर कोई टक-टकी लगाए बैठा है. ममता बनर्जी और इस महागठबंधन का दांव कितना कारगर साबित हो पाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. महागठंबध को लेकर बार-बार ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि इसकी मजबूती के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल होगा.

Advertisement

Published January 19th, 2019 at 10:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo