Advertisement

Updated January 6th, 2019 at 10:32 IST

बंगाल BJP चीफ के बयान पर पार्टी में हड़कंप , बोले- 'ममता में पहली बंगाली PM बनने की संभावनाएं''

ममता की पहली बंगाली पीएम बनने की अच्छी संभावनाएं: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने शनिवार को यह कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं .

ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें . उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक है.’’ 


दिलीप घोष ने कहा , '' अगर बंगाल से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना जाए तो ममता बनर्जी की काफी अच्छी संभावनाएं हैं. वो देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं. वो देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं. हम चाहते हैं कि वो फिट रहें ताकि वे अच्छा काम कर सकें . लेकिन सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर 2019 में पीएम बनेंगे.''


जब घोष को लगा कि उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है तो उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर वो ममता बनर्जी के बारे में खराब चीजें नहीं कहना चाहते हैं. दिलीप घोष ने आगे कहा , ज्योति बसु देश के पहले बंगाली प्रधानमंत्री हो सकते थे लेकिन उनकी पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया. अगर बंगाल से किसी को पीएम पद के लिए चुना जाएगा तो ममता बनर्जी हर किसी की पलही पसंद होगी . ''

याद दिला दें कि इससे पहले दिलीप घोष ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी रोकने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना भी की थी . घोष ने कहा, ''लोग इस बात को याद रखेंगे कि आखिर कैसे ममता बनर्जी ने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी रोकने की कोशिश की थी .''

वहीं जब बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और राज्य के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा से दिलीप घोष के बयान पर प्रतिक्रिया मांई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेताओं ने घोष के इस बयान पर सफाई मांगी है.

आपको बता दें कि चार दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी का नाम सामने रखा था.

Advertisement

Published January 6th, 2019 at 10:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo