Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 23:09 IST

आखिर CM केजरीवाल ने क्यों लिखा, 'इस वीडियो को जरूर-जरूर देखें' ?

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट पर दी सफाई, कहा- 'मैंने BJP को आईना दिखाने के लिए किया था 'ट्वीट' ..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी के द्वारा ऐपल के कर्मचारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियों के नेता एक के बाद एक कई बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जो दिनभर काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'मैंने BJP को आईना दिखाने के लिए किया था वो 'ट्वीट'.

वीडियो शेयर करते हुए CM केजरीवाल ने लिखा, 'इसे जरूर-जरूर देखें. भाजपा की राजनीति बनाम आम आदमी पार्टी की राजनीति.' गौरतलब है कि जिस वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है उस वीडियो में केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला कर रहे हैं. 

अरविंद केजरीवाल इस वीडियो में कह रहे है कि ''आम आदमी पार्टी कभी धर्म, जाति की राजनीति नहीं करती. हमारे लिए सब इंसान हैं. हम संविधान के हिसाब से चलते हैं. भारतीय जनता पार्टी इस देश में धर्म के नाम पर जहर घोल रही है.. पाकिस्तान का सबसे बड़ा सपना है.. भारत को तोड़ो बीच में से .. पाकिस्तान चाहता है हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ा दो..''

इसके साथ ही केजरीवाल ने आगे कहा, '70 सालों में जो पाकिस्तान नहीं कर पाया वो बीजेपी वालों ने तीन सालों में कर दिया.. ये कहते हैं हम हिंदुओं की पार्टी हैं.. इसलिए  मैंने उनको आईना दिखाने के लिए ये ट्वीट किया है.. तुम कहतो हो हम हिंदुओं की पार्टी हैं. विवेक तिवारी जी जो हिंदू थे.. तो फिर तुम उनको यातनाएं क्यों दे रहे हो.. उनका एनकाउंटर तुमने क्यों कराया.. असलियत ये है कि ये न हिंदुओं की पार्टी है न मुसलमानों की पार्टी है''

केजरीवाल बोले, ''मैं लोगों से जब पूछता हूं कि आप किसको वोट देंगे तो वो कहते हैं हम बीजेपी को वोट देंगे क्योंकि वो हिंदुओं की पार्टी है..''

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट का बीजेपी के नेताओं ने निंदा की है. केशव प्रसाद मौर्य, मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार रात पुलिस कांस्टेबल के द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

बता दें, रविवार सुबह केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था 'विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए. भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है. सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे.'

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 23:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo