Advertisement

Updated November 24th, 2018 at 18:14 IST

LIVE: राम मंदिरमुद्दे को तेज करने के लिए उद्धव ठाकरे पहुंचे अयोध्या

शिवसेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर एक नया नारा बोला जा रहा है 'पहले मंदिर फिर सरकार'.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

Update at 6:10 PM: 

Update at 6:01 PM:  सरयू घाट पर अपने परिवार संग पूजा करते हुए उद्धव ठाकरे.. 

Update at 4:50 PM:  शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बोले, 'मोदी सरकार अध्यादेश लाए.. राम मंदिर के लिए तारीख बताए.. मुझे राम मंदिर बनाने का श्रेय नहीं चाहिए..'

इसे भी पढ़ें:  उद्धव ठाकरे बोले, 'सरकार मंदिर बनाने की तारीख बताए'

Update at 3:40 PM:

Update at 3:05 PM: #AyodhyaShowdown | शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लक्ष्मण किले के लिए हुए रवाना ..

Update at 2:47 PM: महंतों के साथ बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 1100  महंत और 500 आर्चाय मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इस मीटिंग में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ अनिल देसाई और उनके करीबी मिलिंद नार्वेकर शामिल हो सकते हैं. 

Update at 1:33 PM: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच गए हैं..

Update at 10:47 AM: उद्धव ठाकरे अपने घर मातोश्री से अपने बेटे आदित्य ठाकरे एवं अन्य नेताओं के साथ निकल चुके हैं.

Update at 9:40 AM: अयोध्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती ..

राम मंदिर आंदोलन को तेज करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या का दो दिनों का दौरा करने वाले हैं. शिवसेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर एक नया नारा बोला जा रहा है 'पहले मंदिर फिर सरकार'. वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं.

शुक्रवार को संजय राउत ने इस पूरे मामले पर एक बयान दिया था जिससे विवाद पैदा हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि, '17 मिनट में बाबरी तोड़ दी. जो सालों साल से कलंक अयोध्या को लगा था वो 17-18 मिनट आधे घंटे में जो करना था राम भक्तों ने कर दिया. तो कागज बनाने में कितना वक्त लगता है? कागज बनाने में, कानून.. अगर आप बात करते हो राष्ट्रपति भवन से उत्तर प्रदेश के विधानसभा तक बीजेपी की ही सरकार है.'

वहीं शनिवार को रिपब्लकि टीवी से बात करते हुए संजय राउत ने कहा है कि 'मैंने जो कल बयान दिया है उसमें कुछ भी विवादित नहीं है. हम यहां पर कोई ड्रामा नहीं कर रहे हैं. अगर मेरे बयान को कोई गलत तरीके से लेता है तो उसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकता ..'

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, 'पता नहीं अखिलेश भारतीय आर्मी की बात कर रहे हैं कि पाकिस्तान के आर्मी की.. यहां पर आर्मी की कोई जरूरत नहीं है. आर्मी LoC पर ही रहे तो बेहतर है. हम यहां पर शांति को कायम रख रहे हैं.'

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी नृत्यगोपाल दास करेंगे उद्धव का स्वागत -

वहीं राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी नृत्यगोपाल दास ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर कहा, 'हम उनका स्वागत करेंगे. इस पर राजनीति न हो...' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'ये मुद्दा हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है. पता नहीं कौन क्या कह रहा है.. लेकिन हम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.' 

वहीं इससे पहले 22 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने शिवा जी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी किला से मिट्टी को इकठ्ठा किया था. बता दें, उद्धव इस मिट्टी को लेकर अयोध्या जा रहे हैं. 

उद्धव ठाकरे का पूरा कार्यक्रम इस तरह होगा -

नवंबर 24:  
5.15 pm: 'नया घाट' पर होगी आरती

नवंबर 25:

  • 9:00 am: राम जन्मभूमि जाएंगे उद्धव ठाकरे
  • 12:00 pm- करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 
  • 1:00 pm - रैली में लेंगे हिस्सा 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई को जनवरी 2019 तक के लिए टाल दिया है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अयोध्या मामले पर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले फैसला आ सकता है.

Advertisement

Published November 24th, 2018 at 18:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo