Advertisement

Updated February 5th, 2019 at 17:08 IST

LIVE: पश्चिम बंगाल में CM योगी की रैली को नहीं मिली मंजूरी, सियासी घमासान का हर UPDATE देखें

लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि पार्टी के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक रहे हैं।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

LIVE UPDATE: दोपहर 04:59 बजे-  

  • डोनाल्ड ट्रंप ने भी चुनाव से पहले कहा था कि वह अमेरिका में वैसे ही सरकार चलाएंगे जैसे भारत में नरेंद्र मोदी चला रहे हैंः योगी आदित्यनाथ
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की दहाड़, कहा- आज बंगाल की परंपरा को रौंदने का काम टीएमसी की सरकार द्वारा किया जा रहा

LIVE UPDATE: दोपहर 04:57 बजे-  

  • ममता बनर्जी की सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को मंजूरी दी और दुर्गा पूजा पर रोक लगाई- योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी
  • बंगाल के पंचायत चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, जो लोकतंत्र को चुनौती है- योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी

LIVE UPDATE: दोपहर 04:55 बजे-  

  • जिस भ्रष्ट अधिकारी को बचाने की कोशिश ममता कर रही हैं, उसको कोर्ट ने बोला कि सीबीआई के सामने पेश हो- योगी आदित्यनाथ
  • ममता बनर्जी पिछले कई बार से सीएम है, लेकिन पिछले 5 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन आया है- योगी आदित्यनाथ

LIVE UPDATE: दोपहर 04:54 बजे-  

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी के गढ़ पुरुलिया में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू किया संबोधन

LIVE UPDATE: दोपहर 04:53 बजे-  

  • ममता बनर्जी के गढ़ में हुंकार भरने पुरुलिया पहुंचे योगी आदित्यनाथ

LIVE UPDATE: दोपहर 04:38 बजे-  

  • ममता के गढ़ में हुंकार भरने पुरुलिया पहुंचे सीएम योगी, रिपब्लिक भारत पर देखें LIVE तस्वीरें..

LIVE UPDATE: दोपहर 04:26 बजे-  

  • ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे सीएम योगी। कहा- 'मैं रैली को संबोधित करने जा रहा हूं'

LIVE UPDATE: दोपहर 04:07 बजे-  

  • अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से बंगाल में एंट्री कर चुके है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

LIVE UPDATE: दोपहर 03:42 बजे-  

  • हेलीकॉप्टर से बोकारो उतरें CM योगी। सड़क के रास्ते से पुरुलिया के लिए रवाना हुआ योगी आदित्यनाथ का काफिला। 

LIVE UPDATE: दोपहर 03:38 बजे-  

  • योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर झारखंड के बोकारो में उतरा, बोकारो से सड़क मार्ग से पुरुलिया जाएंगे योगी आदित्यानाथ। रिपब्लिक भारत की नजर योगी पर देखें LIVE 

LIVE UPDATE: दोपहर 01:35 बजे-  

  • योगी के हेलिकॉप्टर उतरने की बदली जगह, चंदन क्यारी के बरमसिया में उतरेगा चॉपर

LIVE UPDATE: दोपहर 01:16 बजे-  

  • प्रयागराज में आयोजित कुंभ में मौजूद लोगों ने ममता सरकार की तानाशाही पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- ''दीदी डर गई हैं''

LIVE UPDATE: दोपहर 01:10 बजे- 

  • ममता सरकार से यूपी के सीएम की रैली को मंजूरी नहीं मिलने पर भड़के योगी आदित्यनाथ बोले, ''बंगाल अराजकता से पीड़ित''

LIVE UPDATE: दोपहर 01:04 बजे-

  • पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के तानाशाही रवैये पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, ''यदि सबसे ज्यादा कोई डरा हुआ है वो ममता जी है। ये पूरी तरह से तानाशाही है''

LIVE UPDATE: दोपहर 01:03 बजे-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में प्रस्तावित रैली को मंजूरी नहीं
  • योगी की रैली पर ममता की रोक, प्रशासन ने कहा- कागजात नहीं है पूरे, बीजेपी ने दलील को किया खारिज

सत्ता के महामुकाबले से पहले राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर कोई आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा हुआ हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में प्रस्तावित रैली को मंजूरी नहीं मिली है। सीएम योगी  पुरुलिया में एक आमसभा को संबोधित करने वाले थे।

पश्चिम बंगाल में रैली को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है। बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया और अब रैली की मंजूरी भी नहीं मिला। लेकिन बीजेपी ने इसका तोड़ निकाल लिया है।

योगी आदित्यनाथ झारखंड के बोकारो के लिए हेलिकॉप्टर से जाएंगे जिसके बाद सड़क के रास्ते वे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जाएंगे। दोपहर करीब 3.30 बजे योगी को जनसभा को संबोधित करना है। ममता सरकार के इस फैसले को तानाशाही के तौर पर देखा जा रहा है। इस खबर पर रिपब्लिक भारत आपको पल-पल का अपडेट लगातार देता रहेगा।

लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि पार्टी के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक रहे हैं। आज योगी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बंगाल में रैली करेंगे।

इससे पहले कब-कब रोका

3 फरवरी को होने वाली योगी आदित्यनाथ की बालूरघाट और रायगंज रैली के लिए ममता सरकार ने हेलिकॉप्टर उतारने की मंजूरी नहीं दी थी। जिसके बाद उन्होंने फोन के जरिए ही रैली को संबोधित किया था। योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा था।

बता दें जनवरी महीने में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई थी। बंगाल प्रशासन ने कहा था कि जिस हैलीपेड पर शाह अपना हेलीकॉप्टर उतारना चाहते हैं| उस पर लैंडिंग की सुविधा नहीं है । उसके बाद अमित शाह को दूसरी हवाई पट्टी पर अपना हेलीकॉप्टार उतारना पड़ा

रिपब्लिक भारत से एडिटर- इन- चीफ अर्नब गोस्वामी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार की सरकार चल रही है। इनका जिस प्रकार का आचरण है, जिस तरीके से वहां राजनीतिक हत्या चल रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए ना केवल खतरनाक है बल्कि इस देश की संवैधानिक मूल्यों की सीधे- सीधे हत्या भी है। और ये चीज स्पष्ट की जा सकती हैं कि ये लोग सच से पर्दा हटाने के भय से इतने भयभीत हैं कि वहां पर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो सच बोलने की हिम्मत कर सकता हो, उसे आने से तो वो रोकेंगे या उसके कार्यक्रम में किसी ना किसी रूप में बाध्य उत्पन करेंगे।

Advertisement

Published February 5th, 2019 at 13:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo