Advertisement

Updated September 12th, 2018 at 18:37 IST

कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने स्लॉटर हाउस के बदले 10 करोड़ रुपए की जानकारी देते हुए लिखा था राहुल गांधी को खत ..

कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने इस हमले की प्राथमिकी तुगलक रोड़ थाने में दर्ज करा दी है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद पर मंगलवार दोपहर को दिल्ली में हमला किया गया.  वे उस समय इंडिया इस्लामिक सेंटर में कुछ लोगों से मुलाकात करने के लिए  जा रहे थे. इस दौरान इस्लामिक सेंटर के बाहर कुछ लोगों ने नदीम जावेद के साथ कथित तौर  मारपीट और गाली गलौज की . यह पूरी घटना कैमरे में कैद  हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस नेता के साथ कुछ लोगों की झड़प  पैसों के लेन देन को लेकर हो रहा है. 

कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने इस हमले की प्राथमिकी तुगलक रोड़ थाने में दर्ज करा दी है. वे इस सयम सुरक्षित है. वीडियो में नजर आ रहा है कि नदीम जावेद के उलझने वाले लोगों ने कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये मांग रहे थे. झगड़े में शामिल लोग जावेद से स्लॉटर हाउस के बदले कथित तौर पर 10 करोड़ की रकम मांग रहे थे. 


रिपब्लिक भारत के पास जावेद और उन लोगों के कथित तौर पर नगद लेन देन मामले का एक दस्तावेज मौजूद है. जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को स्लॉटर हाउस मामले की जानकारी देने के लिए लिखा गया है. पत्र में नई दिल्ली स्थित मदीना फ्रोजन फूड एक्सपोर्ट्स को शिकायतकर्ता के रूप में नामित किया गया है, साथ ही बड़े पैमाने पर 2015 में होने वली घटनाओं का जिक्र किया गया है. 


वहीं इस हमले को लेकर नदीम जावेद ने बताया कि जैसे ही वे इस्लामिक सेंटर के करीब पहुंचे, कुछ लोगों ने आकर उनके साथ गाली - गलौच करने लगे साथ ही मारपीट करने की कोशिश की. हालांकि उस वक्त जावेद के साथ उनके सुरक्षा गार्ड मौजूद थे. इसलिए वे कुछ नहीं कर पाए और वहां से भाग गए. 


बता दें हाल ही में नदीम जावेद डूसू चुनाव के दौरान एसएसययूआई के एक कार्यक्रम ने दिखे थे. बीते रविवार 9 सिंतबर को दिल्ली में आयाजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने एनएसयूआई के लिए समर्थन मांगा था. बुधवार यानी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हो रहा है.
 

 

Advertisement

Published September 12th, 2018 at 18:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo