Advertisement

Updated November 25th, 2021 at 07:15 IST

कांग्रेस नेताओं के TMC ज्वॉइन करने पर भड़के केसी वेणुगोपाल, पूछा- 'विपक्ष को कमजोर कर क्या लाभ मिलेगा'

बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) से नेताओं का 'पलायन' लगातार जारी है। बीते दिनों में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा है।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- PTI/KirtiAzad-Facebook
Credit- PTI/KirtiAzad-Facebook | Image:self
Advertisement

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) से नेताओं का 'पलायन' लगातार जारी है। बीते दिनों में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा है। इसको लेकर अब पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress general secretary KC Venugopal) का गुस्सा फूट गया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो जनविरोधी केंद्र सरकार (Central Government) का विरोध कर रही है। इसी के साथ वेणुगोपाल ने सवाल पूछा कि अगर कोई विपक्ष को कमजोर करना चाहता है तो उन्हें क्या लाभ होगा। कई कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर वेणुगोपाल ने कहा कि यह 'पलायन एक नाटक बन गया है।'

यह भी पढ़ें: मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम मुकुल संगमा सहित 12 विधायक TMC को देंगे समर्थन

टीएमसी में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने पर एएनआई से बात करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कुछ लोग केंद्र सरकार के कार्यों और नीतियों के कारण सामान्य भावनाओं और दुखों से परेशान नहीं हैं। पूरे भारत में हम जमीन पर काम कर रहे हैं। बीजेपी के खिलाफ हमारी पार्टी लड़ रही है। हम मानते हैं कि हमारी पार्टी एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो पूरे भारत में केंद्र का विरोध कर रही है।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'अगर कोई किसी को यहां से वहां ले जा रहा है, तो कोई बात नहीं। कुछ लोग सोचते हैं कि वे कांग्रेस को नष्ट कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। हमारा मकसद स्पष्ट है कि हमें जनता और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ना है। हम ईमानदारी से लड़ेंगे।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का कैप्टन अमरिंदर की पत्नी और सांसद परनीत कौर पर निशाना; 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' को लेकर भेजा नोटिस

उन्होंने कहा, 'अगर आप बीजेपी पर हमला करना चाहते हैं तो आप बीजेपी पर हमला कर सकते हैं। अगर आप विपक्ष को कमजोर करना चाहते हैं, तो आपको क्या फायदा होगा? पलायन एक नाटक बन गया है।'

वहीं कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले के बारे में पूछे जाने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, '800 किसानों की जान चली गई। किसान संकट में हैं। केंद्र क्या मुआवजा देने जा रहा है? क्या एमएसपी पर नया कानून पारित किया जाएगा? हमें इस पर स्पष्टता की आवश्यकता है।'

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कोरोना से हुई मौतों पर सरकार पर साधा निशाना, मृतक के परिजनों के लिए की 4 लाख के मुआवजे की मांग

दरअसल, केसी वेणुगोपाल का यह बयान क्रिकेट जगत से राजनीति में आए कीर्ति आजाद के कांग्रेस छोड़ टीएमसी में जाने के बाद आया है। बता दें कि कीर्ति आजाद ने पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ज्वॉइन कर ली।

हालांकि 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों से पहले भी उत्तरी गोवा कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख उल्हास वास्कर और शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष (पोंडा) विनोद बोरकर 21 अक्टूबर को टीएमसी में शामिल हुए थे। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में राजस्थान के तीन मंत्रियों ने पार्टी के बीच मतभेदों के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

Published November 25th, 2021 at 07:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo