Advertisement

Updated August 13th, 2022 at 11:15 IST

Karnataka: कांग्रेस MLA का आपत्तिजनक बयान- ‘सरकारी नौकरी के लिए महिलाओं को करना पड़ता है समझौता’

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी सरकारों में सरकारी नौकरी पाने के लिए 'पुरुषों को रिश्वत देनी पड़ती है जबकि महिलाओं को किसी के साथ सोना पड़ता है'। वह 12 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने ये बयान दिया। 

खड़गे ने कहा, “इस सरकार में बिना पैसे दिए आपको नौकरी नहीं मिलेगी। इससे पहले 2 मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने पदों को बेचने का फैसला किया है। बीजेपी की सरकार में नौकरी पाने के लिए युवा महिलाओं को सोफे पर जाना पड़ता है और युवकों को रिश्वत देनी पड़ती है। यह रिश्वत-सोफे की सरकार बन गई है। एक मंत्री ने नौकरी के लिए युवती को अपने साथ सोने के लिए कहा था। घोटाला सामने आने के बाद उसने इस्तीफा दे दिया और यह मेरे शब्दों का सबूत है।”

महिलाओं पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता?

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के प्रवक्ता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए, कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में कथित भर्ती घोटालों में एक SIT द्वारा न्यायिक जांच की मांग की है।

खड़गे ने दावा किया कि ऐसा संभव है कि KPTCL में 600 पदों के लिए एक डील हुई हो जिसने हाल ही में असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और सिविल इंजीनियर की भर्ती की है। उन्होंने दावा किया कि “ऐसा संदेह है कि उन्हें असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए 50 लाख रुपये और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं। ऐसी संभावना है कि 300 करोड़ रुपये का गबन केवल इसमें ही हुआ हो।” उन्होंने बसवराज बोम्मई सरकार पर पदों के लिए आवेदन करने वाले 3 लाख छात्रों के 'भविष्य के साथ खिलवाड़' करने का आरोप लगाया।

JD(S) ने की इस टिप्पणी की निंदा 

इस बीच, जद(एस) नेता तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए इसकी निंदा की और कहा कि कैसे बीजेपी सरकार पर हमला करने के लिए खड़गे ने राज्य की महिलाओं का अपमान कर दिया।

अहमद ने कहा- “गैर-जिम्मेदार, बचकाना, बेवकूफ और अपमानजनक बयान है। यह कहने में बुराई नहीं है कि भ्रष्टाचार है। लेकिन इस तरह का बयान देना और सभी महिलाओं को लाना ... 150 हजार से ज्यादा महिलाओं को नौकरी मिली है, क्या वह ये कह रहे हैं कि सब ने समझौता किया है? यह एक मूर्खतापूर्ण बयान है और उन सभी महिलाओं के बारे में संदेह पैदा करता है जिन्हें नौकरी मिली है।”

उन्होंने आगे कहा- “वह एक सम्मानित परिवार से आते हैं, उनके पिता एक बहुत बड़े नेता हैं। उन्हें बोलना सीखना चाहिए। यह एक राष्ट्रीय शर्म की बात है। अंतर्राष्ट्रीय देश हमें देख रहे हैं। वे भारतीय महिलाओं को नौकरी मिलने के बारे में क्या सोचेंगे? मेरी पत्नी काम करती हैं, मेरे बच्चे भी काम करते हैं। प्रियांक खड़गे को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। खासकर हमारे शहर की महिलाओं से। एक समझदार दिमाग कभी ऐसा बयान नहीं देगा। यह कहना कि सभी महिलाएं समझौता कर रही हैं, ये केवल सरकार पर ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं पर हमला है।”

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा- ‘JDU ने केंद्रीय मंत्रिमंडल 2019 में मांगे थे चार मंत्री पद’

Advertisement

Published August 13th, 2022 at 11:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo