Advertisement

Updated April 4th, 2022 at 10:39 IST

Karauli Violence: बीजेपी ने इसे बताया 'पूर्व नियोजित साजिश'; कांग्रेस ने कही कार्रवाई की बात

Karauli Violence: राजस्थान में करौली हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर 'अपने लोगों को बचाने' का आरोप लगाया है।

Reported by: Lipi Bhoi
| Image:self
Advertisement

Karauli Violence: राजस्थान में करौली हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर 'अपने लोगों को बचाने' का आरोप लगाया है, जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हिंदू नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली के दौरान जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।

कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 13 हिंसा के सिलसिले में और 33 लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और 21 वाहन भी जब्त किए गए हैं। मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही एक मोटरसाइकिल पर पथराव के बाद हुई हिंसा के बाद 2 अप्रैल, शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था।

बीजेपी को 'पूर्व नियोजित साजिश' की आशंका 

करौली के भाजपा सांसद ने कहा "कांग्रेस सरकार अपने लोगों को बचा रही है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरी योजना के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। करौली धौलपुर के सांसद मनोज राजोरिया का कहना है कि सरकार और पुलिस प्रशासन चयनात्मक कार्रवाई कर रहा है। अगर वे गिरफ्तारी नहीं करते हैं, तो भाजपा जल्द ही कार्रवाई के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।"

कांग्रेस का कहना है 'कार्रवाई की गई'

घटनास्थल से कांग्रेस विधायक लखन मीणा ने कहा कि "हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है। जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"

करौली सांप्रदायिक हिंसा 

पुलिस के अनुसार, शनिवार को मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली रैली में पथराव के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार को भी बंद रहीं और पुलिस ने कहा कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई हिंसा के वीडियो की जांच कर रहे हैं।

हिंसा में कम से कम 35 लोग घायल हो गए। घायलों में से कम से कम तीन लोगों की हालत गंभीर है और एक व्यक्ति को जयपुर रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और चार अप्रैल तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।करौली के जिलाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्थिति को तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया। 

इसे भी पढ़ें- MVA पर हमले के बाद नितिन गडकरी ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात; राजनीतिक बैठक से किया इनकार

Advertisement

Published April 4th, 2022 at 10:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo