Advertisement

Updated September 19th, 2020 at 22:40 IST

हरियाणा के सोनीपत में बोले जेपी नड्डा- 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बदली देश की तस्वीर'

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली है।

Reported by: Aishwarya Kapoor
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के सोनीपत में सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम मना रही है। इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोनीपत में संगठन मजबूती का मंत्र दिया और मौजूदा सरकार की योजनाओं के लाभ गिनाए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का हर कार्य हमेशा समाज के लिए समर्पित होता है, इसलिए पार्टी ने तय किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर हम सब 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाएंगे और इस सेवा सप्ताह में जो कुछ भी करेंगे वो 70  अंक से जुड़ा होगा। फिर चाहे वो प्रदर्शनी लगाएं तो 70 जगहों पर. चाहे रक्त दान होना है तो 70 स्थानों पर। प्लाजमा डोनेट होना है तो 70 स्थान पर। वृक्षारोपण हो तो जिले में कम से कम 70 जगहों पर. नड्डा ने कहा कि करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व सिर्फ राजनीतिक नहीं, उनका सामाजिक महत्व बहुत बड़ा है, क्योंकि मोदी जी में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के प्रति मोदी जी बचपन से समर्पित थे. बीजेपी अध्यन मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद तक 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी,  मोदी जी उन गावों में प्रकाश ले आए और 2.5 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाया और सौभाग्य योजना के माध्यम से इन घरों में बिजली पहुंचाई। 

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली है। पहले लोग वोट मांगते थे और उसके बाद अगले चुनाव में फिर वोट मांगने पहुंच जाते थे। देश की जनता को अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिखाने का काम मोदी जी ने सिखा दिया है। आयुष्मान भारत योजना पर बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवर देने का काम किया है जिसके चलते दो साल के अन्दर सवा करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठाया है और भारत सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये की धनराशि इस पर खर्च की है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उस समय कांग्रेस ने कहा था कि आयुष्मान भारत का लाभ गरीबों को नहीं मिलेगा, लेकिन इन्हें पता ही नहीं है था कि मोदी जी के नेतृत्व में हर व्यक्ति को हर योजना का लाभ मिलेगा, ये मोदी जी की सोच से ही संभव हुआ है। कोरोना महामारी पर बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पूरी दुनिया मान रही है कि कोरोना के समय में मोदी जी ने आत्मनिर्भर पैकेज के माध्यम से भारत की जनता को नई दृष्टि दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृ्तव में देश की तस्वीर बदल रही है उसे और तीव्र गति की कोशिश हम सबको करनी है।

कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को अपनी उपज देश के किसी भी कोने में बेचने की आजादी देने का काम किया है, इसके साथ-साथ MSP पहले था और आगे भी रहेगा। अनाज मंडी चलेगी। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम सब भारतीय जनता पार्टी में कार्य कर रहे हैं और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में है और पूरी तरह  सुरक्षित है।

Advertisement

Published September 19th, 2020 at 22:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo