Advertisement

Updated June 14th, 2019 at 11:13 IST

JDU नेता अजय आलोक ने दिया प्रवक्ता के पद से इस्तीफा, कहा- सीएम नीतीश को नहीं करना चाहता शर्मिंदा

अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा उनकी विचारधारा पार्टी से मेल नहीं खाती और ऐसे में वह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के कुछ समय बाद ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रिय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने 13 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। 

डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा उनकी विचारधारा पार्टी से मेल नहीं खाती और ऐसे में वह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अजय आलोक ने मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए लिखा कि वह उनके लिए शर्म का कारण नहीं बनना चाहते हैं। 


उल्लेखनीय है कि जेडीयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने 12 जून को ट्विटर पर एक पोस्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने बांग्‍लादेशी शरणार्थी के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे। अजय आलोक ने आरोप लगाया था कि सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी 5000 रुपये लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करवाते हैं। आलोक ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया था, “सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तंत्र को कसने की जरूरत है, खासकर तब जब अमित शाह हमारे गृह मंत्री हैं। अवैध घुसपैठ पे रोक अति आवश्यक  है। अब नहीं होगा तो कब होगा।

यह भी पढ़े-  केंद्र प्रायोजित योजना बंद होनी चाहिए: नीतीश कुमार

Advertisement

Published June 14th, 2019 at 11:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo