Advertisement

Updated October 13th, 2018 at 10:36 IST

J&K निकाय चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में हो रहे निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. बता दें, तीसरे चरण में 96 वार्ड में 365 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. बता दें, तीसरे चरण में 96 वार्ड में वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 365 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग शनिवार सुबह 6 बजे से ही शुरू हो चुकी है जो शाम चार बजे तक चलेगी. बता दें, चुनाव आयोग उम्मीद कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकलकर वोट करने के लिए आए.

बता दें, इनमें से ज्यादातर वार्ड साउथ कश्मीर में आते हैं. वहीं कुछ वार्ड सिविल लाइंस इलाके में भी हैं जहां पर आज वोट डाले जा रहे हैं.  ये इलाके लाल चौक, राजबाग, रावलपुरा आदि हैं. चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथ के पास कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य के 300 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है और यह शाम चार बजे समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि 300 मतदान केंद्रों में से 241 अति संवेदनशील हैं. इसमें से 222 कश्मीर संभाग में और 19 जम्मू संभाग में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के लिए आठ शहरी स्थानीय निकायों के 96 वार्डों के लिए 365 प्रत्याशी मैदान में है. इस चरण के लिए 1,93,990 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बुधवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक उस चरण में लगभग 1198 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा था लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था और कुछ के नामों को जांच के बाद हटा दिया गया था. जिसके बाद मैदान में 1095 उम्मीदवार रह गए थे. गौरतलब है कि 1095 में से 65 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. जिसमें से 61 उम्मीदवार कश्मीर वैली से थे.

बदा दें, कश्मीर में आतंकियों के द्वारा बार-बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के लिए लोगों को डराया जा रहा था. आतंकियों द्वारा कई पंचायत भवन को भी निशाना बनाया गया था. कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था.

वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि ये चुनाव लोगों की भलाई के लिए ही है और इस चुनाव को हम सफलतापूर्वक कराएंगे. गौरतलब है कि आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी निकाय चुनाव को लेकर लोगों से अपील की थी कि वो चुनाव में अपना पूरा सहयोग दें.

Advertisement

Published October 13th, 2018 at 10:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo