Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 13:36 IST

जम्मू-कश्मीर: सर्वदलीय बैठक से पहले बोलीं महबूबा मुफ्ती- 'जो हमसे छीना गया है, हम उसपर करेंगे बात'

केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों में अचानक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों में अचानक हलचल बढ़ गई हैं। आज जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेताओं ने बैठक बुलाई और उनकी तरफ से सर्वदलीय बैठक के दौरान क्या मुद्दा उठाया जाए उसपर चर्चा की। इस बैठक में गुपकार गठबंधन के कई नेताओं के साथ नेशनल कांफ्रेंस के नेता और सांसद फारुक अब्दुल्ला, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल थीं। 

वहीं मीटिंग के बाद PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि, बीते सालों में जो हमसे छीना गया है, हम उसपर ही बात करेंगे।

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है। जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है। इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते।'

महबूबा मुफ़्ती के तेवर से साफ नजर आ रहा है कि वो और उनके साथी एक बार फिर से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली की मांग कर सकते हैं।

वहीं प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'बैठक में महबूबा जी, मैं, तारीगामी साहब और हममें से जिनको भी बुलाया गया है, हम लोग जा रहे हैं। हम सब बात करेंगे। हमारा मकसद सभी को मालूम है। वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं। उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है।'

आपको बता दें, कि PM मोदी ने जम्मू कश्मीर के मसले पर 24 जून को सभी दलों की बैठक बुलाई है। जिसमें जम्मू कश्मीर से जुड़े अहम मसलों की जानकारी दी जा सकती है। हलांकि बैठक का मुख्य एजेंडा क्या होगा, ये अभी बताया नहीं गया है। बीजेपी भी इस बैठक को लेकर अपनी तैयारी में लगी हुई है। विपक्षी दलों के बैठक के बाद आने वाले प्रतिक्रियाओं को काउंटर करने के लिए भाजपा अपनी तैयारी कर रही है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने भी सर्वदलीय बैठक से पहले अपने बड़े नेताओं संग कश्मीर मामले पर मंथन किया। खैर ये तो 24 जून को ही पता चल सकेता कि जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की क्या रणनीति है। 

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 13:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo