Advertisement

Updated December 10th, 2022 at 13:19 IST

महाराष्ट्र में 'Love Jihad' के खिलाफ कानून की चर्चा; भड़के जमीयत उलेमा के महासचिव Gujzar Azmi

जमीयत-उलेमा-ए हिंद के महाराष्ट्र महासचिव गुलजार आजमी (Gulzar Azmi) ने कहा कि कानून एक तरफा नहीं होना चाहिए।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तर्ज पर अब महाराष्ट्र में भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) पर फैसला ले सकती है। इस बीच महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' (Love Jihad) के खिलाफ कानून की मुखालिफत शुरू हो गई है। जमीयत-उलेमा-ए हिंद के महाराष्ट्र महासचिव गुलजार आजमी (Gulzar Azmi) ने कहा कि कानून एक तरफा नहीं होना चाहिए। अगर ये कानून बनेगा तो ये कानून उन हिन्दुओं पर भी लागू होना चाहिए, जो मुस्लिम लड़कियों के साथ इश्क करते हैं और उसको अपने पास रखते हैं। इस दौरान गुलजार आजमी ने बीजेपी नेताओं का उदाहरण देते हुए भी सवाल खड़े किए।

एएनआई से बातचीत में जमीयत-उलेमा-ए हिंद के महाराष्ट्र महासचिव गुलजार आजमी ने कहा, 'पहले इतना शोर नहीं मचाया जाता था। जब से फिरकापरतों की हुकूमत इस मुल्क में कायम हुई है, उन्होंने लव जिहाद के नाम का एक हव्वा खड़ा कर दिया है। बीजेपी के दो नेता जो खुद मुस्लमान हैं, लेकिन उनकी बीवियां हिन्दू हैं। उन्होंने भी दो लव जिहाद किया, उसका क्या होगा?' 

गुलजार आजमी ने आगे कहा, 'हिन्दू और मुसलमान में जज्बात को लेकर दूरियां पैदा करना गलत बात है। इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है कि मुस्लिम मर्द, गैर मुस्लिम से शादी करे या मुस्लिम औरत, गैर मुस्लिम मर्द से शादी करे।' इस दौरान आजमी ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'मोहब्बत जवानी में एक हवस होती है, असल मोहब्बत नहीं होती है, खाली हवस होती है। मोहब्बत उस वक्त होती है, जब 40 पार कर जाता है।' 

हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी राज्य में इस तरह का कानून लाने का कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा है कि उनकी सरकार 'लव जिहाद' पर अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए कानून का अध्ययन करेगी।  पत्रकारों ने फडणवीस से 'लव जिहाद' पर सवाल किया था कि क्या राज्य सरकार राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान इस विषय पर कानून बनाने की योजना बना रही है।

फडणवीस ने कहा, 'हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन हम इस पहलू पर विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने जा रहे हैं।'

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात समेत बीजेपी शासित कई राज्यों ने लव जिहाद को लेकर कदम उठाए हैं। श्रद्धा हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र की सरकार इस पर विचार कर रही है। मुंबई की रहने वाली श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर आफताब ने कत्ल किया था। बीजेपी इस हत्याकांड को 'लव जिहाद' से जोड़ती रही है।

यह भी पढ़ें: Betul: आखिरकार हार गई 'जिंदगी'; करीब 80 घंटे तक ऑपरेशन, बचाने में जुटी थी पूरी 'फौज', फिर भी नहीं बच सकी Tanmay की जान

Advertisement

Published December 10th, 2022 at 13:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo