Advertisement

Updated October 20th, 2021 at 18:48 IST

J&K: टारगेट किलिंग को लेकर गुलाम नबी आजाद का केंद्र पर वार, कहा- “अनुच्छेद 370 निरस्त कर सरकार ने की है गलती”

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमले की वजह अनुच्छेद 370 की समाप्ति को बताया है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही नागरिकों की हत्या को लेकर देश में आक्रोश तेजी से बढ़ रहा है। लोग सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमले की वजह अनुच्छेद 370 की समाप्ति (Article 370) को बताया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकवादियों (Terrorist) के तौर-तरीकों को उजागर करने पर जोर दिया। कांग्रेस नेता ने 370 निरस्त के पहले के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले आतंकवाद एक बड़ी चुनौती होने के बाद भी विकास में कोई बाधा नहीं आई।  

ये भी पढ़ें :  अमरिंदर सिंह ‘अवसरवादी’ हैं, उन्होंने पंजाब को धोखा दिया: उप मुख्यमंत्री रंधावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा, "पिछले तीन दशकों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में उतार-चढ़ाव आया है। मैं मामले पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मेरे समय में आतंकवाद में भारी कमी आई। लेकिन फिर ये बढ़ रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि एक विशेष नेता या व्यक्ति या व्यवस्था आतंकवाद के पक्ष में थी।"

उन्होंने केंद्र सरकार (Centre Govt.) की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा, “पहले जब हमारे पास राज्यपाल शासन नहीं था, हर शासन में- चाहे वह फारूक साहब का समय हो, मेरा समय हो, मुफ्ती साहब का समय हो, उमर साहब का समय हो या महबूबा का आतंकवाद और विकास दोनों चीजें एक साथ चल रही थीं। कभी आतंकवाद कम था, कभी अधिक था। लेकिन हमने विकास को प्रभावित नहीं होने दिया।” 

ये भी पढ़ें : मेघालय के राज्यपाल मलिक का मुझे रोशनी योजना का लाभार्थी बताना गलत: महबूबा मुफ्ती

इसके अलावा आजाद ने कहा, "सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर गलती की थी और राज्य दो भागों में बंट गया। 144 धारा और कर्फ्यू लगाने या 16,000 लोगों को जेल में डालने से चीजें खराब हो गई हैं। मुझे फिर से लगता है कि हमें समाधान खोजना होगा।"

ये भी पढ़ें : हर क्षेत्र में देश के साथ धोखा किया भाजपा सरकार ने: सचिन पायलट

गौरतलब है कि अक्टूबर माह के शुरुआत से ही जम्मू कश्मीर (Target Killing in Jammu kashmir) में कई टारगेट किलिंग हुई, जिसमें आतंकवादियों ने सरेआम कई नागरिकों की हत्या कर दी थी। फिलहाल घाटी में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से आतंकवादी इलाके खंगाले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों में कुल मिलाकर अबतक 11 नागरिक मारे जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार अकेले कुपवाड़ा जिले में 527 गैर स्थानीय मजदूरों को अलग-अलग सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें :  T20 मैच को लेकर ओवैसी के बयान पर BJP का हमला, कहा- 'AIMIM नकारात्मक विचारधारा पर स्थापित है'

Advertisement

Published October 20th, 2021 at 18:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo