Advertisement

Updated June 2nd, 2023 at 12:33 IST

'Muslim League को सेक्युलर बताना गलत, Rahul Gandhi को इतिहास पढ़ना चाहिए', BJP का हमला

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ना भारत की अर्थव्यवस्था का ज्ञान है और न ही राजनीति का ज्ञान है।

Reported by: Dalchand Kumar
sudhanshu trivedi, rahul gandhi
sudhanshu trivedi, rahul gandhi | Image:self
Advertisement

विदेशी धरती से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क उठी है और कांग्रेस को जमकर लताड़ रही है। शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि राहुल गांधी को ना भारत की अर्थव्यवस्था का ज्ञान है और न ही राजनीति का ज्ञान है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग (Muslim League) को सेक्युलर बताया है, जो गलत है।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस के वकुल नेता अमेरिका की यात्रा पर हैं। राहुल गांधी अमेरिका में बीजेपी और मोदी के प्रति अपनी अज्ञानता और द्वेष दोनों का परिचय दे रहे हैं। वो अभी तक भारत के संस्थानों, लोकतंत्र और तमाम चीजों पर सवाल उठाते थे। वह संस्थानों के साथ भगवान को घसीट लाए हैं। अब राहुल गांधी मुस्लिम लीग को सेक्युलर संगठन बता रहे हैं।

IUML का जिन्ना की मुस्लिम लीग से बताया संबंध

उन्होंने कहा, "इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का जिन्ना की मुस्लिम लीग से कनेक्शन नहीं होने की बात कही जाती है। लेकिन बताना चाहता हूं कि आज का दक्षिणी भारत जिस मद्रास प्रेसिडेंसी में था, उसमें लगभग सभी सीटें जिन्ना की मुस्लिम लीग ने पाई थीं और 95 प्रतिशत वोट मिला था। उसी के तुरंत बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का गठन हुआ। ये नाम से ही काफी है।" सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,

राहुल गांधी जब 7 समंदर पार जाते हैं, तो पता नहीं उनका दिमाग कहां चला जाता है। राहुल गांधी को ना भारत की अर्थव्यवस्था का ज्ञान है और न ही राजनीति का ज्ञान है।

अर्थव्यवस्था के मसले पर राहुल को दिया जवाब

अर्थव्यवस्था पर राहुल के सवालों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'विदेशी धरती पर जहां आप बैठे हैं, वहां सिलिकॉन वैली बैंक करप्ट हो गया है। अमेरिका में भुगतान का संकट है, जबकि भारत आईएमएफ के आधार पर बेहतर स्थान पर है। राहुल गांधी ने जहां का भी दौरा किया, वहां से भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर है।' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो कुछ राहुल गांधी ने किया है, बहुत सोच समझकर किया है। कांग्रेस पार्टी कुछ हद तक जानबूझकर करती है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने भी माना Modi Govt की इस नीति का लोहा, विदेशी धरती पर जाकर की तारीफ

यह भी पढ़ें: Sharad Pawar ने की CM से मुलाकात, क्या Maharashtra की राजनीति में होगी हलचल? शिंदे का आया जवाब

Advertisement

Published June 2nd, 2023 at 12:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo