Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 08:47 IST

नारदा केस में TMC के चारों नेताओं को 19 मई तक भेजा गया जेल, कोलकाता हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई है रोक

नारदा केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने नारदा मामले में सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार किए गए टीएमसी के चार नेताओं की जमानत पर रोक लगा दी है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

नारदा केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने नारदा मामले में सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार किए गए टीएमसी के चार नेताओं की जमानत पर रोक लगा दी है। उन्हें रात में जेल भेजा दिया गया। टीएमसी के चारों नेताओं को निज़ाम पैलेस सीबीआई कार्यालय से पुलिस सुरक्षा में प्रेसीडेंसी जेल भेजा गया। 

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने सभी को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। जिसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने टीएमसी के चारों नेता के बेल पर रोक लगा दी और चारों नेताओं को बुधवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अगली सुनवाई बुधवार 19 मई को होगी।

बता दें कि नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई के एक्शन के बाद बंगाल की राजनीति तेज हो गई है। मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। उस दौरान हालात बिगड़ता देख सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया था। आपको बता दें कि 2016 में सामने आए नारदा स्टिंग के केस में बीते दिनों ही राज्यपाल से जांच करने की अनुमति मिली थी। इसी केस में सीबीआई ने टीएमसी के नेताओं के घर पर छापेमारी की और उन्हें अपने साथ दफ्तर ले गई थी। जिसका विरोध करते हुए ममता बनर्जी CBI दफ्तर पहुंची थी।

वहीं बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने CBI दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी और राज्य की पुलिस को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रयत्न किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि राज्य में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना: एक महीने तक फ्रिज में रख सकते हैं फाइजर वैक्सीन: EMA

इसे भी पढ़ें: इजरायल- फिलिस्तीन संघर्ष पर 12 साल के रैपर का VIDEO हुआ वायरल, कहा: ‘हमें बस शांति चाहिए’

इसे भी पढ़ें: Broken But Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला को नए रोल में देख फैंस हुए इंप्रेस, ट्रेलर को मिला खूब सारा प्यार
 
 

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 07:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo