Advertisement

Updated October 5th, 2018 at 11:40 IST

VIDEO: जब मिस वर्ल्ड बांग्लादेश कॉन्टेस्ट में मॉडल से पूछा पानी का फॉर्मूला, जवाब सुन जज ने पकड़ लिया सर..

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि इस तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कंटेस्टेंट ने जज द्वारा पूछे गए आसान सवाल का इस तरह का उत्तर दिया हो.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अगर किसी नामी प्रतियोगिता में कोई कंटेस्टेंट से आसान सवाल पूछ लें और वो उसका जवाब नहीं दे पाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. कुछ ऐसा ही पड़ोसी देश बांग्लादेश में देखने को मिला जहां ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस वर्ल्ड बांग्लादेश 2018 में जब एक कंटेस्टेंट से बेहद सरल सवाल पूछ लिया गया तो वो सवाल का उत्तर नहीं दे पाई. दरअसल वो सवाल था कि H2O का मतलब क्या होता है लेकिन कंटेस्टेंट पर इसका कोई जवाब नहीं था.. जज ने सवाल फिर दोहराया.. इस जाने- माने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आखिरी चरण में पहुंचने वाली कंटेस्टेट फिर भी कुछ नहीं बोली.. 

लेकिन जज ने भी अपनी तरफ से हार नहीं मानी और सवाल की दूसरी छोर से पकड़े हुए पूछा कि पानी का फॉर्मूला क्या होता है, लेकिन कंटेस्टेंट फिर भी जवाब नहीं दे पाई. गौरतलब है कि जज और कंटेस्टेंट की हुई बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो रही है..

जब कंटेस्टेंट ने कोई जवाब नहीं दिया तो आखिर में हार मानकर जज ने खुद ही महिला को जवाब बताया कि  H2O का मतलब पानी होता है. जिसके बाद महिला ने तुंरत अपना बचाव करते हुए कहा कि ढाका के धानमोंडी में एक H2O नाम का रेस्त्रां है.

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडीज के ' चौगांड़ा चैलेंज' की धूम- प्रियंका चोपड़ा , मलाइका अरोड़ा और सोनाक्षी सिन्हा ने यूं किया डांस

यह भी पढ़ें- कपूर खानदान से रिश्ता जोड़ने को बेकरार थी इंदिरा गांधी, चहाती थी राजीव गांधी की हो राज कपूर की इस बेटी से शादी...

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि इस तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कंटेस्टेंट ने जज द्वारा पूछे गए आसान सवाल का इस तरह का उत्तर दिया हो. इससे पहलेे भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी साल 2000 में मिस वर्ल्ड के मंच एक सवाल का गलत जवाब दिया था.

जब प्रियंका से इस समय दुनिया की सबसे सफल महिला को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मदर टेरेसा का नाम लिया, लेकिन उन्होंने इस बात का अंदाजा नहीं था कि मदर टेरेसा की मृत्यु 1997 में हो चुकी थी. लेकिन प्रियंका के इस जवाब पर तब किसने गौर नहीं किया और वहां मौजूद लोगों ने तालिंयों बजाने शुरू कर दी..

  

Advertisement

Published October 5th, 2018 at 11:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo