Advertisement

Updated January 1st, 2019 at 14:22 IST

गुजरात सरकार का आदेश- हाजिरी के दौरान 'यस सर' की जगह जय हिंद' बोले छात्र, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया...

दरअसल गुजरात सरकार ने सोमवार को यह आदेश जारी किया जिसके बाद से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में  उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान छात्रों को 'यस सर' या 'प्रेजेंट सर' की जगह "जय हिंद' या "जय भारत" बोलने का आदेश जारी किया है. यानि अब गुजरात के स्कूल में बच्चें हाजरी के दौरान  "जय हिंद' या "जय भारत"  बोलते हुए नजर आ आएंगे.

दरअसल गुजरात सरकार ने सोमवार को यह आदेश जारी किया जिसके बाद से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.

गुजरात के शिक्षा विभाग, गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त निदेशक बी.एस.राजगोर ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी स्कूलों में क्लास एक से लेकर 12वीं तक हाजारी लेते वक्त छात्रों द्वारा  'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलवाया जाए.

यह भी पढ़ें- मायावती की कांग्रेस को धमकी, 'अगर नहीं हुए केस वापस, तो राजस्थान-MP में वापस ले लेंगे समर्थन"

जिसके बाद से कांग्रेस सहित विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने फैसले की आलोचना करते हुए बीजेपी पर राष्ट्रवाद का ढोंग करने का आरोप लगाया है.  साथ ही आजादी में भूमिका को लेकर बीजेपी और उनसे जुड़े लोगों पर सवाल उठाया है. जब छात्र का नाम लिया जाता है तो वो इसपर प्रतिक्रिया देते हैं. "जय हिंद" और "जय भारत" से हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस तरह थोपना दर्शाता है कि सरकार ये नहीं मानती कि लोग देशभक्त हैं. मुझे लगता है कि खुद गुजरात  सरकार ऐसी पार्टी द्वारा चलाई जा रही है, जो खुद देशभक्त नहीं है."

उनके साथी कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने और अधिक संतुलित विचार रखा और कहा, "उन्होंने जो अधिसूचना डाली है, मुझे लगता है कि अगर भारत अंग्रेजी परंपरा से दूर जाता है, तो यह कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन अगर यह इसे मान लेता है, जैसे कि कोई बड़ा काम है. किया गया है, तो यह अनावश्यक है. "

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पर "भारत के टुकड़े" करने वाले का समर्थन करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जय हिंद में तकलीफ है लेकिन भारत के टुकड़े कहने वाले पसंद हैं. " 

 

Advertisement

Published January 1st, 2019 at 14:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo