Advertisement

Updated January 2nd, 2019 at 19:51 IST

राफेल डील पर बोले राहुल गांधी- PM मोदी से सिर्फ 20 मिनट करना चाहता हूं बहस

राहुल गांधी ने संसद में अरुण जेटली के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुद संसद में कहा था कि राफेल सौदा 58,000 करोड़ रुपये या 1,600 करोड. रुपये प्रति विमान का है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

राफेल मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में कांग्रेस कोई कोतही बरते हुई नहीं दिखाई दे रही. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में राफेल पर सवाल पूछने के बाद एक बार फिर शाम होते- होते मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस करने की चुनौती भी दी.

राहुल गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बहस करने के लिए तैयार हैं. वो सिर्फ चाहते हैं कि पीएम मोदी और उनके बीच सिर्फ 20 मिनट की बहस हो. 

राहुल गांधी ने संसद में अरुण जेटली के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुद संसद में कहा था कि राफेल सौदा 58,000 करोड़ रुपये या 1,600 करोड. रुपये प्रति विमान का है. 

पढ़े, राहुल गांधी के भाषण के मुख्य बातें...

  • उच्चतम न्यायालय ने कभी भी नहीं कहा कि राफेल पर कोई जांच नहीं होनी चाहिए, कोई जेपीसी नहीं बननी चाहिए
  • राहुल ने राफेल और किसी भी रणनीतिक मुद्दे पर आमने-सामने की बहस की चुनौती देते हुए कहा कि उनमें मेरा सामना करने की हिम्मत नहीं है . 
  • अगर राफेल सौदा कम कीमत पर किया गया है, जैसा जेटली ने दावा किया है, तो हमने 126 या ज्यादा विमान क्यों नहीं खरीदे
  • हम निश्चित तौर पर राफेल सौदे की जांच कराएंगे : राहुल . वह कांग्रेस के सत्ता में आने पर सौदे की जांच के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे .
  • राफेल विमान एक अच्छा विमान है . हम यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचने के लिए सौदे को बदल दिया . :राहुल
  • राफेल विमान एक अच्छा विमान है . हम यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचने के लिए सौदे को बदल दिया . :राहुल
  • जेटली को बार-बार झूठ बोलने की आदत है . संसद में राफेल सौदे पर उनका बचाव खोखला है . 
  • राफेल सौदे पर फैसला लेने वाले प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इसका संसद में बचाव क्यों नहीं कर सकते
  • राहुल गांधी ने कहा, एक राफेल विमान की कीमत को 526 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपये किया गया . उन्होंने पूछा कि इसे किसने बढ़ाया? 
  • अरूण जेटली ने खुद संसद में कहा कि राफेल सौदा 58,000 करोड़ रुपये या 1,600 करोड. रुपये प्रति विमान का है :
  • मनोहर पर्रिकर राफेल पर प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं
  • एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है. एचएएल को परे करने का निर्णय किसका था? 
  • अरुण जेटली जी की आदत है कि वो एक के बाद एक झूठी बातें करते रहते हैं
  • संसद में राफेल की चर्चा हो रही है. रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री खड़े नहीं हो सकते, मगर अरुण जेटली जी प्रधानमंत्री जी और उनके फैसलों का बचाव कर रहे हैं
  • युवाओं और हिंदुस्तान के किसानों - आपसे 3.5 लाख करोड़ रुपये चोरी करके हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया गया.
Advertisement

Published January 2nd, 2019 at 19:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo