Advertisement

Updated November 13th, 2018 at 22:45 IST

मतभेदों के बीच 'टीपू जयंती' पर बोले CM कुमारस्वामी, 'मैंने किसी के साथ इस मुद्दे पर बात नहीं की है'

18वी शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक में एक बार फिर से काफी राजनीति हो रही है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक में एक बार फिर से काफी राजनीति हो रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और उनकी पार्टी टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर चल रहे समारोह से दूर ही रहना चाह रही थी लेकिन अब उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ सीधा टकराव देखने को मिल रहा है. इस पूरे मामले पर कुमारस्वामी ने कहा है कि इसे लेकर उनकी किसी से बात नहीं हुई है. 

रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मैंने टीपू सुल्तान जयंती पर आयोजित समारोह को लेकर किसी से बात नहीं की है.. ये इस साल भी सुचारू रूप से चल रहा है.'

कुमारस्वामी 10 नवंबर को हुए टीपू सुल्तान जयंती समारोह में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि डॉक्टर ने उन्हें मना किया था. इस वजह से वो नहीं जा पाए थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का मानना है कि कुमारस्वामी का इस सरकार के कार्यकाल की पहली 'टीपू सुल्तान जयंती समारोह' में शामिल नहीं होना मुस्लिम समुदाय का अपमान है. 

सूत्रों का कहना है कि ये पूरा मामला वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा हुआ है. क्योंकि JDS पहले अपने पार्टी कार्यालय में छोटे स्तर पर ही टीपू जयंती को मनाया करती थी लेकिन अब वो सरकार में है तो इससे दूर ही रहना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में टीपू जयंती को पूरी तरह से दूर करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया है. 

लेकिन इससे कांग्रेस और जेडीएस के बीच विवाद आगे बढ़ सकता है. बता दें, टीपू जयंती कांग्रेस-JDS कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का हिस्सा है. जिसकी वजह से ही कुमारस्वामी सत्ता में आए हैं.. और अगर टीपू सुल्तान की जयंती को हटाने का प्रस्ताव लाया जाता है तो कुमारस्वामी को सिद्धारमैया का समर्थन चाहिए होगा जो फिलहाल नामुमकिन सा है क्योंकि सिद्धारमैया ने ही 'टीपू जयंती' की शुरुआत की थी.

वहीं इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कुमरस्वामी जब विपक्ष में थे तब उन्होंने टीपू सुल्तान जयंती का विरोध किया था.  वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा है कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि वो इस पूरे मामले पर 'एकता' बनाकर रखें.

Advertisement

Published November 13th, 2018 at 21:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo