Advertisement

Updated September 18th, 2018 at 13:04 IST

करतारपुर कॉरिडोर पर बयानबाजी और बाजवा से गले मिलने पर सिद्धू को हरसिमरत कौर ने सुनाई खरी खोटी...

अकाली दल की नेता ने आगे कहा कि सिद्धु ने पाकिस्तान जाकर जब उस पाकिस्तानी सेना के चीफ को गले लगाया, जिसकी  वजह से हमें अपने जवान को खोना पड़ता है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बीते दिनों  पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने और करतारपुर कॉरिडोर पर बयानबाजी पर फिर विवाद में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.  केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिद्धु पर बड़ा हमला किया है.

उन्होंने एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक पंजाब सरकार के मंत्री ने एक ऐसी चीज करी है कि जिससे पूरा देश हैरान हो गया. देश के सरहदों पर दिन रात  रक्षा करते हुए लाखों जवानों को धोखा देते हुए दुश्मन देश के साथ दोस्ती निभाने के लिए पाकिस्तान की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में जाने का फैसला लिया, इस फैसले से देश की जनता को गहरा धक्का लगा. हिंदुस्तानी होने के नाते हर किसी को एहसास हुआ कि जहां सरहदों पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण आए दिन जवान मारे जा रहे हैं वहीं पाकिस्तान से ऐसी क्या दोस्ती है कि सिद्धु ने दोस्ती को देश से आगे रखा.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान जाने के पीछे सिद्धु ने तर्क दिया कि हमारी क्रिकेट के समय से दोस्ती है लेकिन मैं पूछती हूं कि खाली ये ही अकेले क्रिकेटर ही नहीं हैं, जिन्हें पाकिस्तान से निमंत्रण आया हो. बल्कि अन्य  क्रिकेटरों को भी निमंत्रण आया था, लेकिन वो देश भावना को आगे रखते हुए पाकिस्तान नहीं गए.

अकाली दल की नेता ने आगे कहा कि सिद्धु ने पाकिस्तान जाकर जब उस पाकिस्तानी सेना के चीफ को गले लगाया, जिसकी  वजह से हमें अपने जवान को खोना पड़ता है. तो सिद्धु ने ऐसे व्यक्ति को गले लगाकर देशवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया और यह देश से बर्दाशत नहीं हुआ.  जब सिद्धु ने देशवासियों का आक्रोश देखा तो सिखों का करतारपुर कॉरिडोर वाला मुद्दे छेड़ दिया और दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने  सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है. 

उन्होंने आगे कहा कि जब मैंन सिद्धु के दावे की हकीकत जानने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क साधा तो उन्होंने जवाब में कहा गया कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

Published September 18th, 2018 at 12:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo