Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 17:19 IST

लखनऊ शूटआउट: हार्दिक पटेल ने लोगों को दी नसीहत, कहा- '..अगले विवेक तिवारी और नौशाद आप हैं'

ADG का कहना है कि ''ये एक गंभीर घटना है. इस मामले में हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और आगे से इस तरह की घटना न हो ..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पूरा देश लखनऊ में हुए एनकांउटर से सन्न है. बिना सोचे समझे पुलिस के द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी ऐपल के कर्मचारी पर गोली चलाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की चौतरफा निंदा हो रही है. इस घटना को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब गुजरात से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील कर दी की है. हार्दिक पटेल ने लोगों से एक साथ खड़े होने की बात कही है. 

हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ''जब तुम अखलाक, जुनैद, पहलू, रकबर, नौशाद और रोहित वेमुला की मौत पर खुशी मना रहे थे तो अब तुम्हें विवेक तिवारी की मौत पर दुखी होने का कोई हक नहीं है. हिंदू मुसलमान से ऊपर उठिए और इंसानियत के लिए एक साथ खड़े हो जाइए वर्ना अगले नौशाद और विवेक तिवारी आप हैं.''

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार रात पुलिस कांस्टेबल के द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गौरतलब है कि इस पूरे घटना की एक मात्र चश्मदीद गवाह विवेक के साथ कार में मौजूद सना थी. सना के मुताबिक शुक्रवार रात वो अपने सहयोगी विवेक तिवारी के साथ घर लौट रही थी, इसी बीच सामने से पुलिसवाले आए और उनकी कार को जबर्दस्ती रोकने लगे.

सना कहती हैं, ''विवेक तिवारी सर ने सोचा कि पता नहीं कौन है जो इतनी रात को रोक रहा है और हम अकेले थे. इसके बाद पुलिस वालों ने सामने से अपनी बाइक हमारे गाड़ी के सामने लगा दी और हमें रोकने लगे. इसी बीच बाइक से उतरकर एक पुलिस वाले ने मेरी तरफ डंडे से वार किया और उनके (विवेक तिवारी) सर के ऊपर गोली चला देता है.'' 

पुलिस ने इस पूरे मामले पर केस दर्ज कर लिया है. SIT की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं लखनऊ जोन के ADG का कहना है कि ''ये एक गंभीर घटना है. इस मामले में हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और आगे से इस तरह की घटना न हो इसे भी हम सुनिश्चित करेंगे. हमने इस मामले में सभी अफसरों को निर्देश दे दिए हैं.''

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 17:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo