Advertisement

Updated July 6th, 2020 at 14:42 IST

विभिन्न समूहों के बीच 'दुश्मनी को बढ़ावा' देने के लिए सूरत में आकार पटेल के खिलाफ FIR दर्ज

सूरत के एक बीजेपी विधायक ने एम्नेस्टी इंडिया (Amnesty India) के पूर्व प्रमुख आकार पटेल (Aakar Patel) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सूरत के एक बीजेपी विधायक ने एम्नेस्टी इंडिया (Amnesty India) के पूर्व प्रमुख आकार पटेल (Aakar Patel) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अधिकारियों ने पटेल पर IPC की धारा 153A के तहत एफआईआर दर्ज की है। जो 'धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच नफरत और दुश्मनी को बढ़ावा देता है।

ये FIR बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) ने पटेल द्वारा पोस्ट किए गए कई ट्वीट्स के आधार पर दर्ज करवाई है। जिसमें एक विशेष समुदाय के बारे में बात की गई थी। इस एफआईआर में पटेल के तीन ट्वीट पर आपत्ति जताई गई है।

FIR में इन तीन ट्वीट्स का जिक्र है। इन तीनों ट्वीट में 'तेली समुदाय', (घांची समुदाय) गोधरा दंगों, आरएसएस आदि के बारे में जिक्र किया गया है। चूंकि नरेंद्र मोदी उस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, पटेल ने समुदाय और मोदी के बारे में भी कई बातें लिखी हैं। नरेंद्र मोदी एक ऐसे समुदाय से आते हैं जिसे वाजपेयी सरकार के तहत 1999 में ओबीसी बनाया गया था। भारत में तेली समुदाय को अनाज बेचने और तेल का कारोबार करने के रूप में जाना जाता है। वही मोदी ने खुद अपने आरएसएस के नेताओं के तौर-तरीके अपनाए और शाकाहारी बन गए हैं।

एक अन्य ट्वीट में गोधरा दंगों के संबंध में घांची समुदाय (Ghachi) में तनाव पैदा किया गया। एक अन्य ट्वीट में आरएसएस के बारे में लिखा गया था। जिसमें उन्होंने कहा था, "आरएसएस और भाजपा को हमेशा अन्य भारतीयों विशेषकर मुसलमानों के खिलाफ हिंसा से लाभ होता है। वाजपेयी को उपाध्याय से ज्यादा, आडवाणी को वाजपेयी से ज्यादा और मोदी को आडवाणी से ज्यादा लाभ मिला। हमें आरएसएस और भाजपा द्वारा हिंसा और रक्त लाभ के चक्र को रोकना होगा। 

पूर्णेश मोदी भी उसी समुदाय के हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह ट्वीट उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। जब उनसे पहले ट्वीट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दावा किया कि "भले ही यह एक तथ्य है, यह सिर्फ किसी समुदाय के बारे में नहीं लिखा जाना चाहिए। उन्होंने तब गोधरा के मुस्लिम अपराधियों से समुदाय को जोड़ने की कोशिश की है। यह एक गंभीर मुद्दा है। पूर्णेश मोदी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया, "इस तरह के बयानों से शत्रुता पैदा होती है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरएसएस, नरेंद्र मोदी जी के बारे में ये बयान दिए हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।"

Advertisement

Published July 6th, 2020 at 14:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo