Advertisement

Updated November 17th, 2021 at 09:53 IST

गुजरात के प्रमुख शहरों में Non-Veg Food को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, BJP चीफ पाटिल बोले- 'लोगों को जो चाहिए, वो खाने का हक'

बता दें कि अहमदाबाद के अलावा वडोदरा में सार्वजनिक जगहों और सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज फूड आइटम (Non Veg Food Items) बेचने पर बैन लगाया गया है।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- @CRPatil/Facebook/ANI
Credit- @CRPatil/Facebook/ANI | Image:self
Advertisement

गुजरात (Gujarat) के कुछ प्रमुख शहरों में खुली जगहों पर नॉनवेज फूड आइटम नहीं बेचने का फरमान जारी किया गया है। अहमदाबाद के अलावा वडोदरा में सार्वजनिक जगहों और सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज फूड आइटम (Non Veg Food Items) बेचने पर बैन लगाया गया है, जिसको लेकर अब सियासत भी जोर पकड़ने लगी है। इस बीच गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने नॉनवेज के फूड स्टॉल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। सीआर पाटिल ने कहा कि ऐसा फैसला किसी ने नहीं लिया है। लोगों को जो चाहिए वो खाने का हक है।

यह भी पढ़ें: गुजरात : 100 से ज्यादा आदिवासियों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने के आरोप में मामला दर्ज

सड़कों से नॉन-वेज फूड स्टॉल हटाने पर गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'ऐसा फैसला किसी ने नहीं लिया है। लोगों को जो चाहिए वो खाने का हक है और बीजेपी इसे कभी रोकने की कोशिश नहीं करेगी। हटाने का कारण कुछ और हो सकता है, इसलिए नहीं कि वे वेज, नॉन-वेज खाना बेच रहे थे।'

सीआर पाटिल ने आगे कहा, 'एक मंत्री हैं, जिन्होंने कहा था कि इन स्टॉल की वजह से फुटपाथों पर अतिक्रमण है, इन्हें हटाया जाना चाहिए। लेकिन उन्हें (मंत्री) और साथ ही सभी महापौरों से कहा गया है कि गाड़ियां और स्टॉल को रोकने की कोई योजना नहीं है।'

अहमदाबाद में सड़कों पर मांसाहारी भोजन बेचने पर प्रतिबंध

दरअसल, बीते दिन मंगलवार से अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सार्वजनिक सड़कों के किनारे स्टालों पर मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। अहमदाबाद नगर निगम प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष देवांग दानी ने एएनआई को बताया, 'सार्वजनिक सड़कों पर मांसाहारी वस्तुओं की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में भी ये सामान नहीं बेचे जा सकते।' उन्होंने आगे बताया कि शहर के लोग सार्वजनिक सड़कों के किनारे इसकी बिक्री के बारे में शिकायत कर रहे थे और समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: गुजरात ATS का बड़ा ऑपरेशन, मोरबी से जब्‍त की गई 600 करोड़ की हेरोइन

वडोदरा में खुले में मांसाहारी भोजन रखने पर बैन

वडोदरा नगर निगम ने शुक्रवार को स्ट्रीट फूड स्टॉल या रेस्तरां में बेचे जा रहे सभी मांसाहारी भोजन को खुले में रखने पर प्रतिबंध लगाते हुए एक अधिसूचना जारी की। एएनआई से बात करते हुए डिप्टी मेयर नंदा जोशी ने कहा कि निगम को दुकानों या स्टालों से गुजरने वाले लोगों से शिकायतें मिली थी, जहां मांसाहारी भोजन खुले में प्रदर्शित होता है।

अधिसूचना में कहा गया, 'लोग हमसे शिकायत करते हैं कि खुले में मांसाहारी भोजन बहुत अस्वाभाविक लगता है। इसलिए निगम ने मांसाहारी भोजन के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए अधिसूचना जारी की। सभी खाद्य स्टालों और रेस्तरां को मांसाहारी भोजन को ठीक से कवर करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भोजन किसी को भी दिखाई नहीं दे रहा है।'

Advertisement

Published November 17th, 2021 at 09:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo