Advertisement

Updated September 21st, 2021 at 22:48 IST

गोवा: CM सावंत की 'सरकार तुमचा दारी' पहल हुई हिट, मौके पर हो रहा है समस्याओं का समाधान

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) की एक नई पहल की वजह से सुर्खियों में है। उन्होंने  'सरकार तुमचा दारी' यानी 'सरकार आपके द्वार' नाम की एक पहल की शुरुआत की है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) की एक नई पहल की वजह से सुर्खियों में है। उन्होंने  'सरकार तुमचा दारी' यानी 'सरकार आपके द्वार' नाम की एक (Government at your Door) पहल की शुरुआत की है। उनके इस पहल ही हर कोई सराहना कर रहा है। इस पहल के तहत गांव-गांव कैंप लग रहे हैं और जनसुनवाई कर मौके पर ही समस्याएं दूर की जा रहीं हैं। इन कैंपों के माध्यम से आम जन को सीधे सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाने की पहल हो रही है।

खास बात है कि गांव-गांव और कस्बे-कस्बे लगने वाले कैंपों में खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान मौके पर ही फरियाद सुनकर अफसरों से समस्याओं को दूर कराते हैं। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने एक ट्वीट में इस पहल को बेहद सफल बताया है।

सीएम सावंत ने लॉन्च किया 'सरकार तुमचा दारी' कैंपेन

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बीते 19 सितंबर को 'सरकार तुमचा दारी' नाम का एक कैंपेन लांच किया था। ताकि आम जन को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों का चक्कर न काटना पड़े। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 'सरकार' को जनता के घर तक लाने की तैयारी की।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: AIMIM प्रमुख के आवास पर तोड़फोड़, ओवैसी बोले- 'सांसद के घर पर हमला होगा तो देश-दुनिया में क्या संदेश जाएगा?'

इस दौरान योजना बनाई गई कि गांव-गांव कैंप लगेंगे, जिसमें मंत्री, विधायक और अफसर मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और तत्काल उसे दूर करेंगे। जिससे जनता की परेशानियां दूर हों सके। बताया जा रहा है कि यह पहल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने की है। इस तरह के कैंपों में सोशल वेलफेयर से जुड़ीं पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम तरह के प्रमाणपत्र भी बनाए जा रहे हैं। 

इसी सिलसिले में नॉर्थ गोवा जिले के तिविम में भी 'सरकार तुमचा दारी' कैंपेन के तहत शिविर लगा। इस दौरान 1613 लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा, "इस पहल के माध्यम से सरकार को जनता के द्वार तक पहुंचाने की कोशिश है। पूरा प्रशासन और स्टाफ राज्य के प्रत्येक नागरिक को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है।" 

इसे भी पढ़ें: VIDEO: गणेश पंडाल में आम इंसान की तरह कीर्तन करने पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, खुद बजाया वाद्य यंत्र

गांव-गांव हेल्थ चेकअप

गोवा के गांवों में लगने वाले कैंपों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी पहुंच रहे हैं। कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉक्टर जरूरी दवाएं भी दे रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी भी दी जाती है।

Advertisement

Published September 21st, 2021 at 22:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo