Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 14:03 IST

फारूक अब्‍दुल्‍ला की धमकी, '35A पर केंद्र स्पष्ट करे रुख, नहीं तो विधानसभा-लोकसभा चुनाव का होगा बहिष्कार'

उन्होंने आगे पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा को लेकर विरोध करने वाले पर तंज कसा.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35a पर केंद्र सरकार को चेताते हुए चुनाव बाहिष्कार की धमकी दी है. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, हम न केवल पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे, बल्कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी करेंगे यदि केंद्र सरकार अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करेगी.

उन्होंने आगे पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा को लेकर विरोध करने वाले पर तंज कसा.

एनसीपी नेता ने कहा कि जिस तरीके से मीडिया ने सिद्धू को टारगेट किया, वो दिखता है कि ऐसे तत्व हैं जो भारत-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने देना नहीं चाहते. भारत और पाकिस्तान दोनों में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो दोनों देशों में शांति नहीं चाहते हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए, भारत-पाकिस्तान दोस्ती आवश्यक है.

पिछले दिनों देश के कुछ हिस्सों में मुस्लमान समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने की कथित घटना पर कट्टरवादियों को आड़े हाथों लिया और बोले किसी भी मुस्लिम ने कभी  भी हिंदू या ईसाई को धर्म के तरीके को बदलने के लिए नहीं बताया है, लेकिन जब वे हमें नमाज या आज़न करने अदा करने से रोकते हैं, तो वे गांधी के भारत को बदलना चाहते हैं. अगर वे राष्ट्र को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान की आवश्यकता है.

एनसीपी नेता ने आगे भारत और पाकिस्तान रिश्ते पर बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि जब वाजपेयी जैसे आरएसएस नेता प्रधान मंत्री के रूप में पाकिस्तान जा सकते हैं और वो कहते हैं कि वह भारत में लोगों के नेता हैं और भारत पाकिस्तान को एक देश के रूप में स्वीकार करता है और उनके साथ दोस्ती करना चाहता है, अगर हम अपने पड़ोसी के साथ दोस्त हैं, तो हम दोनों समृद्ध होंगे. मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री इसके बारे में सोचेंगे और इसके लिए काम करेंगे.

बता दें, पिछले दिनों फारुक अब्दुल्ला ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी जम्‍मू-कश्‍मीर में होने वाले पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव का बहिष्कार करेगी. 

Advertisement

Published September 8th, 2018 at 14:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo