Advertisement

Updated December 10th, 2018 at 15:05 IST

EXCLUSIVE : PM मोदी की राहुल गांधी को खुली चेतावनी, 'मैं राफेल पर बहस के लिए तैयार हूं'

रिपब्लिक टीवी को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक राफेल विवाद पर पीएम मोदी ने पहली पार कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 11 दिसंबर को आने वाले हैं. ऐसे में रिपब्लिक टीवी को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक राफेल विवाद पर पीएम मोदी ने पहली पार कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है. आए दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर NDA सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किया करते हैं.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को खुली बहस की चेतवानी दी है. रिपब्लिक टीवी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी में पीएम मोदी ने राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी को कहा है कि मैं राफेल पर बहस के लिए तैयार हूं. 

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते आए हैं. जब कभी बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिलता है राहुल हर दफा राफेल डील को घोटाला करार देते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगते हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए बोल दिया है कि वो राफेल पर बहस के लिए तैयार हैं. इसके बार राहुल गांधी का क्या रिएक्शन होता है ये देखना वाकई दिलवचस्प होगा. 

बता दें, हाल ही में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के मसले पप भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछने पर उन्होंने गोल-मोल जवाब देकर उस वक्त भी राफेल का मुद्दा उठा दिया था. राहुल से जब अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सवाल पूछा गया तो वो सवालों से अपना पल्ला झाड़ते नज़र आएं. राहुल गांधी ने इससे संबंधित सवाल पूछने पर गोल-मोल जवाब देने लगे थे.

राहुल गांधी अगस्ता वेस्टलैंड केस पर कुछ भी बोलने से बचते हुए कहा था, ''इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपना स्टैंड बहुत ही साफ रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर अनिल अंबानी को राफेल पर 30 हजार करोड़ रूपए क्यों दिया ?''

गौरतलब है कि भारत में फ्रांस के दूत एलेक्जेंडर जिगलर ने बीते 28 नवंबर को कहा था कि राफेल समझौते में कोई ‘घोटाला’ नहीं हुआ. भारत और फ्रांस के बीच ‘सहयोग’ एवं ‘विश्वास’ की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लोगों से तथ्यों को ध्यान में रखने को कहा था. उन्होंने कहा था, “क्या घोटाला? तथ्यों की ओर देखें, न कि ट्वीट पर ध्यान दें, मेरी बस यही अपील है. 

कथित राफेल घोटाले से भारत और फ्रांस की साझेदारी को कोई नुकसान होने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में जिगलर ने कहा था, “कोई घोटाला हुआ ही नहीं है.” यहां फ्रेंच टेक कम्युनिटी के लॉन्च से इतर मीडिया से उन्होंने कहा था, “पिछली उपलब्धियों को देखें, एयरोनॉटिक्स के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बने भरोसे को देखें. मेक इन इंडिया के लिए उनकी प्रतिबद्धता को देखें जो काफी प्रभावित करने वाली है. 50 प्रतिशत ऑफसेट काफी अनोखा है, बड़े सरकारी खरीद पर गौर करें.”

हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा था कि 'ये सारा मामला सुप्रीम कोर्ट में था या नहीं था. क्यों राहुल गांधी अपनी सारी जानकारी लेकर.. अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए..? या अपनी पार्टी में से किसी को भेजते .. उनके पास सही जानकारी नहीं है.'

अमित शाह ने कहा था, 'जैसे ये कहते हैं विमान बनाने का ठेका अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया. 36 के 36 विमान फ्रांस से आने वाले हैं. बीजेपी का चरित्र घपले घोटाले करने का नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में मामला है देखिए क्या होता है. हमने कुछ नहीं छुपाया है सुप्रीम कोर्ट से.. हमने सबकुछ सीलबंद लिफाफे में उनके सामने रख दिया है.' 

Advertisement

Published December 10th, 2018 at 14:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo