Advertisement

Updated January 4th, 2023 at 14:38 IST

'मेरा मुंह खुला तो उतर जाएगा धोती-पैजामा' जानिए CM Nitish और Tejashwi पर क्यों भड़के Prashant Kishor

प्रशांत किशोर ने राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम को चेतावनी (Prashant Kishore warn the government) दी और बोले, 'मेरा मुंह खुलवा दीजिएगा तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा'

Reported by: Priya Gandhi
twitter
twitter | Image:self
Advertisement

Bihar: राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार सरकार पर काफी आक्रामक हैं। हाल ही में बिहार के मोतिहारी में जारी जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के नेताओं को हमला बोला है। दरअसल प्रशांत किशोर ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दो टूक चेतावनी (Prashant Kishore warn the government) दी और बोले, 'मेरा मुंह खुलवा दीजिएगा तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा'

बता दें कि प्रशांत किशोर ने कल्याणपुर हाई स्कूल में स्थानीय मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा वहां से आ रहा है, जहां मैंने सरकार बनाने में अपना कंधा लगाया है। आज देश में 6 राज्यों में ऐसी सरकार है, जहां मैंने चुनाव में उनकी जीत के लिए मदद की थी, इसलिए आज हम उनसे मदद ले रहे हैं। जब मैं हर गली-गली बोल रहा हूं कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अगर सही है तो उसकी मदद मैं करूंगा, चुनाव लड़ाऊंगा। अगर मैं अमीर और गलत लोगों से पैसा लूंगा तो उन गरीबों को कहां से लड़ाऊंगा?

इसे भी पढ़ें : R D Burman Death Anniversary : 'चुरा लिया है तुमने दिल को' से 'जिंदगी के सफर में' तक; देखें आर. डी बर्मन के टॉप हिट सॉन्ग्स

आखिर क्यों प्रशांत किशोर ने दी सरकार को चेतावनी

मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, "आज RJD, JDU के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना-अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं। उनसे पत्रकार कभी क्यों नहीं पूछते कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है। अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा, है किसी में दम तो हमको पकड़ के दिखा दे। हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Video : पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने जान पर खेल बचाई यात्री की जान, देखें CCTV में कैद खौफनाक वीडियो

Advertisement

Published January 4th, 2023 at 14:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo