Advertisement

Updated February 28th, 2023 at 17:39 IST

मनीष सिसोदिया को SC से नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार, 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

Reported by: Arpit Mishra
PC: Republic
PC: Republic | Image:self
Advertisement

Manish Sisodia Arrest News: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर हाई कोर्ट जाने को कहा है।

याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा ने की। जस्टिस पी एस नरसिम्हा ने कहा कि यह मामला दिल्ली का है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाएं।

वहीं मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मौलिक अधिकारों का संरक्षण करता है। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट में अपनी बात कहिए, हम नहीं सुनेंगे।

मालूम हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार, 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया था।

सिसोदिया ने विरोध जताते हुए सीबीआई जांच के तरीके पर सवाल उठाते हुए अपनी गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताया। हालांकि सिसोदिया की इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वो इस मामले में अब हाई कोर्ट का रुख करेगी। फिलहाल मनीष सिसोदिया पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में हैं।

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट में कहा सत्यमेव जयते लिखा। उन्होंने लिखा- "सत्यमेव जयते...सुप्रीम कोर्ट से नही मिली राहत…शराब मंत्री सारे राज उगलेगा, और जांच की आंच जल्द मास्टरमाइंड तक भी जाएगी।"

इसे भी पढ़ें: Delhi: 10 साल में AAP के सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया समेत अबतक कई मंत्री जा चुके हैं जेल

Advertisement

Published February 28th, 2023 at 17:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo