Advertisement

Updated September 21st, 2021 at 21:46 IST

दिल्ली: AIMIM प्रमुख के आवास पर तोड़फोड़, ओवैसी बोले- 'सांसद के घर पर हमला होगा तो देश-दुनिया में क्या संदेश जाएगा?'

दिल्ली स्थित अपने बंगले पर हुए तोड़फोड़ के बाद ओवैसी ने कहा कि यदि एक सांसद ने घर पर इस तरह से हमला होता है तो देश दुनिया पर में क्या संदेश जाएगा। 

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली स्थित बंगले पर कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि यदि एक सांसद ने घर पर इस तरह से हमला होता है तो देश दुनिया पर में क्या संदेश जाएगा। 

असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के बाद भाजपा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोग रेडिकलाइज (कट्टरपंथी) हो चुके हैं. इसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार को जाती है। यदि एक सांसद के घर इस तरह से हमला होता है तो देश में और दुनिया में क्या संदेश जा रहा है।'

ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़

हैदराबाद के सांसद ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर तोड़फोड़ की गई है। इस हमले में उनके घर की ट्यूबलाइट और नेमप्लेट टूट गया है। कथित तौर पर इस घटना की जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस घटना के बाद हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। ओवैसी के आवास पर ये तोड़फोड़ क्यों की गई है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, हिरासत में लिए गए कई लोग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की तरफ से अभी तक किसी भी संगठन का उल्लेख नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: UP Polls: असदुद्दीन ओवैसी ने CM योगी के 'रिपोर्ट कार्ड' पर उठाए सवाल, राज्य में अल्पसंख्यकों की हालत पर बोला हमला

कथित तौर पर हिंदू सेना के प्रमुख ने कहा है कि 'उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके कुछ कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए गए हुए हैं। कुछ देर बार पुलिस से पता चला कि उनके कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कुछ दिनों से कार्यकर्ताओं के अंदर असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को लेकर गुस्सा था। वे लोग  यूपी में हिंदू विरोधी बयान दे रहे थे।'

Advertisement

Published September 21st, 2021 at 21:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo