Advertisement

Updated July 27th, 2021 at 17:11 IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह: मंत्री टीएस सिंह देव का अपनी सरकार के विरोध में सदन से वॉकआउट, बीजेपी का कटाक्ष

पंजाब और राजस्थान के बाद अब कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में घमासान शुरू हो गया है।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- ANI/PTI
PIC Credit- ANI/PTI | Image:self
Advertisement

पंजाब और राजस्थान के बाद अब कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में घमासान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर की कलह खुलकर सामने आ गई है। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव विधानसभा में आमने सामने आ गए। टीएस सिंह देव ने सीएम भूपेश बघेल को निशाने पर लिया और फिर अपनी ही सरकार के विरोध में विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इस घटना ने विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस की कलह पर तंज कसते हुए कड़ा वार किया है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक को आज मिल सकता है नया CM; भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, शाम को विधायक दल की बैठक

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमला का मुद्दा गूंजा। इस मामले को लेकर सदन में हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों के बीच ही नोंकझोंक हुई। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी आमने सामने आ गए। विरोध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सदन का वॉकआउट कर दिया। बता दें कि 23 जुलाई की देर रात बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। हमले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार का नाम सामने आया था।

विधानसभा से बाहर आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "जब तक सरकार जांच का आदेश नहीं देती या बयान जारी नहीं करती (पार्टी विधायक बृहस्पत सिंह पर हमले के आरोपों पर) मैं खुद को इस प्रतिष्ठित सदन के सत्र का हिस्सा बनने के योग्य नहीं पाता।'

पुनिया ने इसे छोटी बात बताया

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह छोटी बात दिखाई पड़ रही है। टीएस सिंह देव के सदन से वॉकआउट पर राज्य के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि 'यह एक छोटी सी बात थी। उन्होंने (विधायक बृहस्पति सिंह) दावा किया कि टीएस सिंह देव उन्हें मारना चाहते थे। लेकिन उन्होंने आईजी, गृह मंत्री, सीएम के सामने यह नहीं कहा। मुझे लगता है कि उन्होंने यह बात भावना के अनुरूप कही।'

पीएल पुनिया ने आगे कहा, 'राज्य विधानसभा से बाहर निकलने से पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान भी एक भावनात्मक कदम था। समाधान निकलेगा। मैंने देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है।'

बीजेपी ने बोला हमला

उधर, कांग्रेस में मचे घमासान पर विपक्ष ने तंज कसा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, 'जब मंत्री का भरोसा सरकार से उठ गया है तब छत्तीसगढ़ की 2.7 करोड़ जनता क्यों भरोसा करेगी।' उन्होंने कहा, '2.5 साल आते-आते छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह बिखर चुकी है। आज देखने को मिला की सरकार का मंत्री (टी।एस। सिंहदेव) सरकार के प्रति अविश्वास प्रकट करता है और कहता है कि जब तक मुझे संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तब तक मैं विधानसभा में कदम नहीं रखूंगा।'

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ममता बनर्जी, कांग्रेस नेताओं से मुलाकात का दौर, सोनिया गांधी से भी मिलेंगी

Advertisement

Published July 27th, 2021 at 17:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo