Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 11:17 IST

कोरोना: आज से देशभर में 'टीका उत्सव' की शुरुआत; PM मोदी ने देशवासियों से किए चार आग्रह

देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीका उत्सव' की शुरुआत की है। जिसके जरिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही गई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीका उत्सव' की शुरुआत की है। जिसके जरिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही गई है। 'टीका उत्सव' को 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच मनाया जाएगा। कोरोना के केस में तेजी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 

आपको बता दें, 'टीका उत्सव' की घोषणा प्रधानमंत्री की ओर से गुरुवार को की गई थी। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान इसका जिक्र किया था। जब देश में मौजूदा कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा की जा रही थी। 'टीका उत्सव', '11 अप्रैल- ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती तक चलेगा।'

वहीं प्रधानमंत्री ने देशवासियों से चार आग्रह किए हैं। पीएम ने कहा है कि 'सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। साथ ही जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो खुद जाकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं उनकी मदद करने के लिए लोग आगे आएं।' पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, 'जिन लोगों को कोरोना के प्रति ज्यादा जानकारी नहीं है उनकी कोरोना के इलाज में सहायता की जाए।'

साथ ही उन्होंने कहा है कि, मास्क पहनकर खुद को और दूसरों को भी आप बचाएं। PM मोदी ने चौथी अहम बात कही कि, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, 'माइक्रो कन्टेनमेंट जोन' बनाने का नेतृत्व समाज के लोगों को करना चाहिए। 

वहीं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, और गोवा सहित कई राज्य के लोग, लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। गौरलतब है कि एक अप्रैल को, केंद्र सरकार ने 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू किया था और अब तक देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक चार्ट भी ट्वीट किया है, जिसमें भारत सबसे कम दिनों में 100 मिलियन वैक्सीन की डोज लेने वाला देश बन गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार और दिल्ली सरकार ने हाल ही में कहा था कि उनके राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है। जिसे केंद्र सरकार ने नकार दिया है। केंद्र का कहना है कि 'राज्यों को काफी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। हमारे पास वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।' बीते दिनों पीएम ने लोगों से भारी संख्या में कोरोना टीका लगाने की अपील करते हुए कहा था कि, वैक्सीन की जीरो वेस्टेज हो हमें इस ओर भी ध्यान देना होगा। वहीं 11 अप्रैल को कोरोना के मामलों की बात करें तो आंकड़े डेढ़ लाख के पार पहुंच चुके हैं। वहीं 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 11:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo