Advertisement

Updated November 28th, 2022 at 09:06 IST

Gujarat के चुनावों में 'हिंदू-मुस्लिम' की एंट्री; Congress उम्मीदवार ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है सियासी घमासान

गुजरात  (Gujarat Elections) में मतदान में अब महज कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले 'हिंदू-मुस्लिम' (Hindu Muslims) की चुनावों में एंट्री हो चुकी है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

गुजरात  (Gujarat Elections) की चुनावी लड़ाई अब 'हिंदू-मुस्लिम' पर आ टिकी है। मतदान में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले 'हिंदू-मुस्लिम' (Hindu Muslims) की चुनावों में एंट्री हो चुकी है। राजकोट-ईस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Congress Candidate Indranil Rajguru)  ने धार्मिक स्थलों पर अपने बयान से नए विवाद को खड़ा कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने 'अल्लाह' और 'महादेव' के शब्दों का जिक्र करते हुए नया विवाद छेड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रनील राजगुरु एक रैली के जरिए अपने लिए वोट मांग रहे थे, तभी उन्होंने ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे चुनाव में हिंदू- मुस्लिम का जिन्न बाहर आ गया।

दरअसल, एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि अल्लाह और महादेव एक ही हैं।' इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने मंच से 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे भी लगाए। 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला ने राम मंदिर पर टिप्पणी को लेकर पहले से ही घमासान मचा है। रिपब्लिक भारत से बातचीत में शंकर सिंह वाघेला ने हाल ही में राम मंदिर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'मंदिर से राम को क्या फर्क पड़ता है, वो तो मूर्ति है, कहीं भी रख दो। क्या हमको इससे फर्क पड़ता है। मंदिर बना तो बना। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस और समान विचारों वाले दल आतंकवाद को कामयाबी के ‘शॉर्टकट’ के रूप में देखते हैं: मोदी

वाघेला ने कहा था, 'बीजेपी राम मंदिर की मार्केटिंग कर रही है। क्या आपने कहीं भी राम मंदिर फाउंडेशन में रामलला की छोटी मूर्ति देखी है? बीजेपी भगवान राम के नाम का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए ना करे। राम मंदिर में लोगों की श्रद्धा और आस्था होती है। लेकिन ये मंदिर नहीं था और जो बन रहा है तभी मंदिर नहीं होगा।' 

उन्होंने कहा था, 'लोगों को अस्पताल और रोटी चाहिए। ऐसे मामलों को कोई नहीं देखता है। राम मंदिर कल नहीं था और अब है। आप खूब 5 हजार फीट ऊंचा मंदिर बनाइए। क्या मंदिर बनने से राम को फर्क पड़ता है? लेकिन हमें फर्क पड़ता है। राम मंदिर बनने के बाद क्या मेरा पेट भरेगा, मेरी मां को इलाज मिलेगा?' वाघेला ने कहा, 'गुजरात में एक करोड़ लोग भूखे हैं, उन्हें पहले भोजन दीजिए।' इस दौरान शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोला और आरोप लगाए कि भगवान राम के नाम का इस्तेमाल वो अपनी राजनीति के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे ने कांग्रेस व भाजपा से कहा, राष्ट्रीय नायकों को बदनाम करना बंद करें

Advertisement

Published November 28th, 2022 at 09:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo