Advertisement

Updated March 9th, 2019 at 11:25 IST

लंदन में बेखौफ घूमता नजर आया भगोड़ा नीरव मोदी, रिपब्लिक टीवी की खबर पर लगी मुहर

अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने की खबर पर अब राजनीति तेज हो गई है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन!' उन्होंने आरोप लगाया, 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!'

ब्रिटेन के एक बड़े टेलीग्राफ अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि 'नो कमेंट'।

बता दें बीते साल के शुरुआत में रिपब्लिक टीवी के खोजी पत्रकार ने  पीएनबी - घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के लंदन स्थित घर का पता दिखाया था। जिस पर अब मोहर लग चुकी है. 

बीते साल सरकार ने भी कहा था कि ब्रिटिश अधिकारियों ने भारत को सूचित किया है कि बैंक धोखाधड़ी कर फरार चल रहा नीरव मोदी ब्रिटेन में रह रहा है . विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि मैनचेस्टर के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने भारतीय एजेंसियों को बताया कि उनकी जांच में ब्रिटेन में नीरव मोदी के ठिकाने का पता चला है . 

उन्होंने कहा, ‘‘अगस्त, 2018 में सरकार ने ब्रिटेन के अधिकारियों को नीरव मोदी को भारत को प्रत्यर्पित किये जाने के लिए दो अनुरोध भेजे.  एक अनुरोध सीबीआई की ओर से और दूसरा प्रवर्तन निदेशालय की ओर से था. ’’ 

उन्होंने कहा कि ये अनुरोध फिलहाल ब्रिटेन के संबंधित अधिकारियों के समक्ष विचाराधीन हैं .  जून में विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी का पता लगाने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए कई यूरोपीय देशों को पत्र लिखा था .  नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के धोखाधड़ी मामले में वांछित है .

 

Advertisement

Published March 9th, 2019 at 10:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo