Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 13:53 IST

पीएल पुनिया बोले, मैंने विजय माल्या और अरुण जेटली के बीच हुई मीटिंग को देखा था, मीटिंग 15-20 मिनट तक चली थी..

भारत के बैंकों के साथ लगभग 9 हजार करोड़ का धोखाधड़ी करने वाले विजय माल्या ने बुधवार को एक बयान देकर सबको चौंका दिया था.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारत के बैंकों के साथ लगभग 9 हजार करोड़ का धोखाधड़ी करने वाले विजय माल्या ने बुधवार को एक बयान देकर सबको चौंका दिया था. दरअसल माल्या ने कहा था कि उसने भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. बता दें, माल्या के इस बयान के बाद से ही देश की राजनीति काफी तेज हो गई है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''कल अरुण जेटली जी ने कहा विजय माल्या जी ने उन्हें अप्रोच किया था. वो लंबे ब्लॉग लिखते हैं लेकिन कल उन्होंने कोई ब्लॉग नहीं लिखा. कल अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या उनके पास आकर दो तीन शब्द बोलकर चले गए.. वो झूठ है.. आज हम आपके पास सबूत लाए हैं.. पीएल पुनिया जी ने विजय माल्या और अरुण जेटली के बीच हुई मीटिंग देखी है. ये मीटिंग 15-20 मिनट की थी.. बैठकर मीटिंग हुई थी.

पीएल पुनिया ने कहा, '29 फरवरी को बजट पेश हुआ.. 1 मार्च को मैं संसद के सेंट्रल हॉल में बैठा था तब मैंने देखा अरुण जेटली और विजय माल्या वो आपस में खड़े होकर कोने में बात कर रहे हैं .. फिर पांच सात मिनट के बाद सेंट्रल हॉल में बेंच पर बैठकर बात की.. विजय माल्या उस सत्र में केवल पहली मार्च को ही आए थे.. और अरुण जेटली से मिलने के लिए आए थे.. उसके बाद जब तीन तारीख को मीडिया में छपा की दो तारीख को वो (विजय माल्या) लंदन चले गए तो अचानक मेरा रिएक्शन था कि अरे दो दिन पहले ही तो वो अरुण जेटली से मिले थे..''

पीएल पुनिया ने आगे कहा, ''उसके बाद मैंने हर जगह इस बात का जिक्र किया कि दो दिन पहले विजय माल्या से अरुण जेटली मिलकर गए हैं..पूरी तरह से सबूत हैं .. इस बीच कई डिबेट हुई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.. ये उन्होंने कभी जिक्र नहीं किया कि माल्या से उनकी मुलाकात हुई है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो संसद में लगे CCTV कैमरे को सामने लाए..'' 

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि अब दो सवाल उठ रहे है पहला, ''वित्त मंत्री भगोड़े (विजय माल्या) से बात करते है.. बाद में माल्या भाग जाता है.. इस पर सवाल उठता है कि वित्त मंत्री ने इस बात की जानकारी सरकारी एजेंसी को क्यों नहीं दी कि माल्या भागने वाला है''?

दूसरा सवाल ये उठता है कि जो अरेस्ट नोटिस था विजय माल्या पर उसको इनफॉर्म नोटिस में किसने बदला .. ये काम वहीं कर सकता है जो CBI को कंट्रोल कर सकता है. 

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 13:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo