Advertisement

Updated December 28th, 2018 at 11:11 IST

'The Accidental Prime Minster' फिल्म के ट्रेलर पर कुछ यूं भड़की कांग्रेस

अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली चर्चित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली चर्चित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है. फिल्म के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. 

गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर से पहले अनुपम खेर ने अपनी लुक की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है. अनुपम खेर इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है और इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हंसल मेहता हैं. 

इसपर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा है कि रिलीज होने... नहीं होने देंगे यूथ कांग्रेस कोई इसपे प्रोटेस्ट करे.. उसपे मैं कमेंट नहीं करना चाहता. मेरा ये है कि जो भी चीज सेंसर ने रिलीज की है. उसकी अपनी जगह होती है. हां इसमें क्योंकि वर्तमान में दो-तीन महत्वपूर्ण लोगों के बारे में कहा गया है. और बहुत साफ है कि उनको झूठा कोट किया गया है. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच्चाई का कोई विकल्प नहीं होता है. God is truth and truth is god. सच्चाई को कभी मिटाया नहीं जा सकता है.

साथ बी कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि ये जो फिल्म है. वो भारतीय जनता पार्टी का एक खेल है. उनको मालूम है कि उनके 5 साल पूरे हो रहे हैं. जनता को जवाब देना होगा. मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड देने की बात कही थी लेकिन जव जवाब देने का वक्त आया तो इधर उधर के मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं. ये सरकार बिल्कुल जीरो.. पूरी तरह फेल रही है. आगामी लोकसभा चुनाव  2019 में जनता का जवाब मिल जाएगा.

उन्होंने कहा, ''मैं कम से कम व्यक्तिगत रूप से कह रहा, कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर नहीं कह रहा. व्यक्तिगत रूप से इस बात को कहना चाहूंगा कि शायद उन लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए और जहां जहां उनलोगों को ये लगे कि झूठ कहा गया है. या गलत बयानी की गई है. या गलत इंटरप्रिटिशन किया गया है. शायद उनलोगों को अपनी तरफ से इस बात को सामने रखना चाहिए.''

इसके अलावा फिल्म में मनमोहन सिंह की किरदार निभा रहे अनुपम खेर से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अनुपम खेर ठीक हैं. एक्टक हैं. वो अपना किरदार निभाएंगे. भाजपा के समर्थन में रहते हैं. उनकी बीवी भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. तो ऐसा ही व्यक्ति चुना होगा जिसको कोई दिक्कत नहीं होगी ऐसी झूठ और मनगढ़न कहानियों को सामने लाने के लिए.

इसे भी पढ़ें - 'The Accidental Prime Minster' ट्रेलर : देखें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान क्या हुआ ?

इसके अलावा युवा कांग्रेस नेता टी पाटिल ने कहा, ये फिल्म पूरी तरह से झूठ और गलत आरोपों पर आधारित है. यूथ कांग्रेस इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से निवेदन करता है कि वो मूवी की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग हमें दिखाएं. अगर उसमें कुछ विरोध करने वाला होगा तो हम उनसे निवेदन करेंगे कि वो फिल्म से वो हिस्सा डिलीट करें. अगर वो राज़ी नहीं होंगे इसके लिए को हम कुछ कदम उठाएंगे, हम कोर्ट जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. हम महाराष्ट्र में ये मूवी रिलीज नहीं होने देंगे,.''

उमर अब्दुल्ला ने भी फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. 

फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आएगी. क्योंकि फिल्म की कहानी राजनीतिक है. इस वजह से इसकी काफी चर्चा है.

आपको बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अक्षय खन्ना ने संजय बारू का किरदार निभाया है. संजय बारू पूर्व प्रधानमंत्री के  मीडिया सलाहकार थे. उन्हीं की लिखी किताब पर इस फिल्म की कहानी आधारित है.

गौरतलब है कि संजय बारू कांग्रेस सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइज़र थे.

यहां देखें ट्रेलर...

 

Advertisement

Published December 28th, 2018 at 10:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo