Advertisement

Updated October 8th, 2018 at 13:12 IST

उत्तर भारतीयों के पलायन पर बोले संजय निरुपम, 'एक दिन प्रधानमंत्री को भी वाराणसी जाना है..'

महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उत्तर भारतीय लोगों के द्वारा गुजरात छोड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उत्तर भारतीय लोगों के द्वारा गुजरात छोड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बता दें, संजय निरुपम ने कहा है कि, 'प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में अगर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन प्रधानमंत्री को भी वाराणसी जाना है. ये याद रखना.. वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और प्रधानमंत्री बनाया था..' बता दें, संजय निरुपम ने एक सभा के दौरान रविवार को ये बात कही थी. 

गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद से ही उत्तर भारतीय लोगों, खासतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. बता दें, आरोप लगा है कि 14 महीने की बच्ची के साथ बिहार के एक शख्स ने रेप किया है. उसके बाद से ही गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों को पीटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.  

यहीं वजह है कि गुजरात के कई जिलों से उत्तर भारतीय लोगों के पलायन की खबर सामने आई है. इस मामले में ठाकोर सेना पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. ठाकोर सेना के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर हैं. ठाकोर सेना घर-घर जाकर लोगों को अपने-अपने राज्य वापस चले जाने के लिए कह रहे हैं. वहीं कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें इन लोगों को बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है.

वहीं इस पूरे मामले पर DGP शिवानंद झा ने कहा है कि ''जिन जिलों में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं उन जिलों में 17 कंपनियों और एक SRP की पलटन को तैनात कर दिया गया है. इस पूरे मामले में हमने अभी तक 42 केस दर्ज किए हैं. इसके साथ ही 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.'' 

बता दें, सोशल मीडिया पर उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ हेट कैंपेन चलाया जा रहा है. लोगों को एक साथ आने की अपील की जा रही है और 14 महीने की बच्ची का बदला लेने की बात कही जा रही है.

Advertisement

Published October 8th, 2018 at 13:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo