Advertisement

Updated September 21st, 2018 at 15:36 IST

कपिल सिब्बल ने पूछा केंद्र सरकार से सवाल, '..पाकिस्तान से आप बात क्या करेंगे..?'

भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात की.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली बातचीत और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात की. बता दें, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा करने के बाद उन्हें मार दिया. इस पूरे मामले पर कपिल सिब्बल ने कहा, ''2014 के पहले सुषमा स्वराज ने अपने भाषणों में कहा था कि अगर वो 3 सर काटेंगे तो हम दस सिर काटेंगे.. तो अभी हमारे जवानों के जुलाई में ही दो सर काटे गए.. मैं सुषमा जी से पूछना चाहता हूं कि उनके बयान का क्या हुआ.. क्या वो बयान भी आपका जुमला था.''

इसके साथ ही सिब्बल ने कहा, ''आज के दिन तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई .. आतंकियों ने उनको मार दिया.. तो बातचीत क्या करने जा रहे हो आप.. आपने बयान दिया है कि हम UN की साइडलाइन में बात करेंगे.. फिर आपने कहा वो बातचीत नहीं होगी वो डायलॉग नहीं होगी.. वो तो हम वैसे ही बात करेंगे.. तो वहां मौन रहेंगे..?''

कपिल सिब्ब्ल ने कहा, 'पाकिस्तान से आप बात क्या करेंगे.. आपके जवान मारे जा रहे हैं.. आपके जवानों के सर काटे जा रहे हैं.. क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपको चिट्ठी लिख दी उससे आपको इतना उत्साह आ गया कि हम उनसे बात भी करेंगे UN में'' इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साल 2015 में पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल उठाए.

कपिल सिब्बल के अलावा ​​​​​​​कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि ''पहले हेमराज और अब नरेंद्र सिंह को टॉर्चर करके पाकिस्तानियों के द्वारा उनका मर्डर कर दिया गया .. सैनिक हमारे देश की आत्मा हैं.. हमारे सैनिको को 9 घंटों तक टॉर्चर किया गया..आज मोदी जी कहां पर हैं ? आपके 56 इंच का सीना कहा है ?'' बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में BSF के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे. उनके शरीर पर कई जख्म भी पाए गए थे.

वहीं शोपियां मामले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी CM कविंदर गुप्ता का कहना है कि, ''साउथ कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन किया जाए.. एक-एक घर को जाकर देखा जाए.. हम लोगों को अपनी रणनीति बदलनी होगी..''

Advertisement

Published September 21st, 2018 at 15:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo