Advertisement

Updated September 21st, 2018 at 14:42 IST

कपिल सिब्बल के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को मनाना अनिवार्य नहीं ..

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह को युनिवर्सिटी में मनाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह को युनिवर्सिटी में मनाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. कपिल सिब्बल ने कहा, '29 सितंबर को सब युनिवर्सिटी को सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाना होगा.. और साथ में ये भी कहा है कि अगर उसपर कोई बाधा डाले तो तुरंत हमें बताइए की कौन बाधा डाल रहा है. इसका मतलब क्या हुआ जो स्वत्तता है शिक्षा संस्थानों की वो उसको खत्म करने जा रहे हैं .. क्योंकि ये मामले कौन क्या सेलिब्रेट करेगा ये युनिवर्सिटी तय करती हैं. केवल वाइस चांसलर तय नहीं करता .. मैं समझता हूं कि स्वतंत्रता के बाद ऐसे निर्देश मैंने तो किसी भी सरकार को देते नहीं देखें.. इसके पीछे मकसद क्या है?'' 

कपिल सिब्बल ने कहा, ''इसके पीछे का मकसद एक राजनीतिक फायदा उठाने की मानसिकता की सोच है.. किसी तरीके से एक ऐसा काम किया जाए.. जनता को ये दिखाया जाए.. कि जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई है वो मोदी जी की वजह से हुई है. सर्जिकल स्ट्रइक का जो भी श्रेय है वो तो आर्मी के जाना चाहिए .. जिन्होंने ये काम किया लेकिन यहां पर बात हो रही है मोदी जी की ये इनकी सोच है.. मैं इसकी निंदा करता हूं.. ये कॉलेजों के स्वायत्तता के लिए खिलाफ है ..ये थोपा जा रहा है हमारी युनिवर्सिटी के ऊपर ..''

कपिल सिब्बल के आरोपों पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार -

वहीं इस पूरे मामले पर HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि हमने बस एडवाइजरी जारी करी है न कि कोई फरमान जारी किया है..हमने पूछा है कि अगर कोई कॉलेज इसपर लेक्चर चाहते हैं तो वो आर्मी के लोगों के द्वारा दिया जाए.. ये कोई राजनीति नहीं है ये बीजेपी के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए है. सभी इंस्टीट्यूट को ये एडवाइजरी जारी की गई थी कि वो इसमें भाग लेना चाहते हैं या नहीं..''

इस पूरे मामले पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''हमने देश का गौरव बढ़ाने वाले सेना की करतूत की जानकारी सभी छात्रों को हो इस दृष्टि से 29 तारीख जबकी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह है उस दिन NCC की विशेष परेड हो.. और NCC के अधिकारी समझाए कि किस तरह से देश की रक्षा होती है और सेना कैसे देश की रक्षा करती है.. और सर्जिकल स्ट्राइक की क्या विशेषता थी .. हजारों लाखों छात्र ये सुनता चाहते हैं.. इसी के लिए हमने ये किया .. विपक्ष जिस तरह से इसपर राजनीति का आरोप लगा रहा है .. मैं कहना चाहूंगा की इसमें कोई राजनीति नहीं है.. हम सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं..''

इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''इनको ऐसी बाते मनानी ही हैं तो मैं समझता हूं कि 8 नवंबर को जो नोटबंदी हुई थी.. जो सर्जिकल स्ट्राइक हमारे आम आदमी के खिलाफ हुई थी उसको भी इन्हें मनाना चाहिए.. क्योंकि मोदी ने कहा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, आतंक खत्म हो जाएगा... ये सब तो खत्म तो हुआ नहीं.

Advertisement

Published September 21st, 2018 at 14:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Bansuri Swaraj
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo