Advertisement

Updated November 14th, 2018 at 20:57 IST

विवादित VIDEO पर कमलनाथ की सफाई, कहा- 'मैंने नहीं कहा की हम मुसलमानों की रक्षा करेंगे'

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने वायरल हो रहे वीडियो पर अब अपनी सफाई पेश की है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने 'विवादित' वीडियो पर अब अपनी सफाई पेश की है. कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 'मैंने कहा है कि हम हर समाज की रक्षा करेंगे.. मैंने ये नहीं कहा की हम मुसलमानों की रक्षा करेंगे.  मैंने कहा, उलझयेगा मत ये मैं सबको कहना चाहता हूं कि कोई न उलझे.. ये प्रयास किया जाएगा.. ये भारयतीय जनता पार्टी का चुनावी प्रयास होगा की किसी तरह ये बांटे.. और ये जो वीडियो है लगभग तीन महीने पुराना है और जो तीन महीने पहले मैंने बात कही है ये बात बिलकुल सही है.'

इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा है कि 'मैं ये बात कर रहा था चाहे वो बीजेपी के हो या RSS के ... कोई भी इसमें ना उलझे.. शांति बनाए रखें.. 28 के बाद फिर जो समाज को बांटने का काम करेंगे उनपर जरूर कार्रवाई होगी.'

बता दें, सियासी दांव-पेंच के बीच बीजेपी ने एक वीडियो मीडिया के सामने पेश किया था. जिसमें कांग्रेस नेता कमलनाथ कुछ ऐसा बोलते नज़र आ रहे थे जिससे वो एक बार फिर 'विवदों' में आ गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ.

ताजा वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ बोल रहे हैं, ''आप, मुझे जानकारी है RSS के जो लोग इन्होंने फैलाए हुए है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आके बता देते हैं. उनके RSS क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात में चले जाओ और बड़ा आसान है. वो उनका एक ही स्लोगन है, अगर हिंदू को वोट देनी है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो. अगर मुसलमान को वोट देनी है कांग्रेस को दो. केवल दो लाइन और पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप लोगों को बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. 'हम निपट लेंगे इनसे बाद में' लेकिन मतदान के दिन तक आपको सब-कुछ सहना पड़ेगा.''

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी जी कमरे में मुस्लिमों के साथ बैठते हैं तो उनकी कांग्रेस पार्टी 'मुस्लिमों की पार्टी' हो जाती है और अगर राहुल गांधी जी हिंदुओं के साथ बैठक करते हैं तो वो खुद को शिवभक्त बताते हैं. देश को बांटकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने का प्रयास जो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का है, आज शुक्र है कि इस प्रकार के वीडियो के माध्यम से उनकी सच्चाई सबके सामने आ गई है.

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 20:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo