Advertisement

Updated November 11th, 2018 at 17:32 IST

PM मोदी के 'Urban Naxal' वाले बयान पर अहमद पटेल का पलटवार

बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अहमद पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने माओवादी के समर्थक दल से हाथ मिलाया है. त्रिपुरा में एक सेपरेटिस्ट दल के साथ गठबंधन किया.'

इसके साथ ही अहमद पटेल ने कहा कि, 'हमने छत्तीसगढ़ के पूरे नेतृत्व को 2013 में हुए नक्सली हमले में खो दिया है. साल 2018 में भी नक्सलियों ने हमारे नेताओं को निशाना बनाया है.. और वो दूसरों को अर्बन नक्सल ठहराने में लगे हुए हैं.'

बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था कि माओवादी लोग खुद ऐश की जिंदगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिंदगी तबाह करते हैं. कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादी लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं. 

गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में माओवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है. इन हमलों में स्थानिय लोगों के साथ- साथ सेना के लोगों को भी निशाना बनाया गया है. बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में होना है. राज्य में पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए सुरक्षा बलों के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है.

अवस्थी ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. राज्य के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के लिए 650 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. इन क्षेत्रों में मतदान दलों को सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. इस कार्य के लिए भारतीय वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल और निजी हेलीकाप्टरों की सेवाएं ली गई है.

Advertisement

Published November 11th, 2018 at 17:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo