Advertisement

Updated November 17th, 2018 at 18:19 IST

नवजोत सिंह सिद्धू को है इन लोगों से खतरा, कांग्रेस ने चिट्ठी लिखकर मांगी केंद्र से सुरक्षा ..

पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगी गई है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगी गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर सिद्धू के लिए CISF सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है. सुरजेवाला ने पत्र में लिखा है कि 'जल्द से जल्द नवजोत सिंह सिद्धू को सुरक्षा प्रदान की जाए. सिद्धू काफी जाने माने नेता हैं. वो एक क्रिकेटर के अलावा राजनेता भी हैं. फिलहाल वो पंजाब के लोगों की सेवा कर रहे हैं. वो तीन बार सांसद के रूप में भी चुने गए हैं. अभी वो पंजाब से विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री हैं. पंजाब में सिद्धू ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. खासकर माझा (Majha) के क्षेत्र में.' 

इसके साथ ही सुरजेवाला ने लिखा है कि 'उन्हें पूरे देश में काफी पसंद किया जाता है. वो हमेशा लोगों के बीच रहते हैं यही वजह है कि उन्हें टारगेट काफी आसानी से बनाया जा सकता है. जब से वो बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं तब से उन्हें काफी ज्यादा धमकियां मिल रही हैं.'

बीजेपी-अकाली पर साधा कांग्रेस ने निशाना-

सुरजेवाला ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'सिद्धू ने अकाली दल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. सिद्धू ने उनकी नीतियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला है. सिद्धू ने बीजेपी-बादल सरकार के खिलाफ कई अवसरों पर हमला बोला है. जब सिद्धू ने भाजपा को अलविदा कहा था उसके बाद से ही कई बीजेपी और अकाली नेता ने उनके खिलाफ बयान दिया था. जिसमें से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं.'  

'साल 2014 में बीजेपी-अकाली सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा को वापस ले लिया था.. लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद उनकी सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई. अब सिद्धू कांग्रेस पार्टी के सीनियर कैबिनेट मेंबर हैं और मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं. इसी को लेकर उनकी जान को खतरा है..'

उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के प्रचारक के तौर पर सिद्धू देशभर में चुनाव प्रचार करते हैं. पंजाब में पंजाब सरकार के द्वारा उन्हें प्रयाप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लेकिन पंजाब पुलिस को पूरे देश में सिद्धू की सुरक्षा के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता है.' 

राजनाथ सिंह से की अपील-

''राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर ये आपके ऑफिस की जिम्मेदारी है कि अगर किसी को खतरा है तो उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. मैं आपको बताना चाहता हूं की आपके ऑफिस ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक विक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा के देखते हुए उन्हें CISD कवर दिया है.''

सुरजेवाला ने लिखा, 'सिद्धू इन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. मैं आशा करता हूं की आपका ऑफिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करेगा. और नवजोत सिंह सिद्धू को CISD सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.' 

Advertisement

Published November 17th, 2018 at 18:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo