Advertisement

Updated July 29th, 2021 at 07:17 IST

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, रणनीति बनाने की होगी तैयारी

संसद के मानसून सत्र के बीच सीएम योगी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पहुंच गए

Reported by: Nisha Bharti
credit: PTI
credit: PTI | Image:self
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मिशन मोड में है। यही वजह है कि संसद के मानसून सत्र के बीच सीएम योगी दिल्ली पहुंच गए ताकि एक साथ सभी सांसदों के साथ मंथन किया जा सके, हालांकि बैठक को लेकर कोई भी कुछ कहने से बच रहा है। लेकिन साफ है कि बैठक यूपी चुनाव और संभावित कैबिनेट फेरबदल को लेकर है, सांसदों के साथ बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की भी मौजूदगी है।

यूपी के नेताओं के साथ बैठक के पीछे आगे की रणनीति है। यूपी के सभी बीजेपी सांसदों के साथ यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसदों को बुलाया भी गया है। संसद सत्र की वजह से सांसदों की मौजूदगी दिल्ली में है। ऐसे में एक साथ बैठक करना काफी आसान है।

ये भी पढ़ें: ‘मेक इन इण्डिया’ संकल्पना में उप्र रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर महत्वपूर्ण : योगी आदित्यनाथ

बुधवार यानि 28 जुलाई को  बृज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र की सांसदों के साथ बैठक हुई। वहीं गुरुवार को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी। सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद हैं।

हालांकि इस बैठक पर कुछ कहने से सांसद बच रहे हैं। लेकिन बैठक का मकसद साफ है कि कैसे 2017 को फिर से दोहराया जाए और बीजेपी सरकार बनाई जाए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की उप्र के सांसदों के साथ बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें: जमा बीमा कानून में संशोधन को मंत्रिमंडल की मंजूरी, 'बैंक पर संकट में 5 लाख रु. तक भुगतान की गारंटी’

Advertisement

Published July 29th, 2021 at 07:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo