Advertisement

Updated July 6th, 2020 at 18:56 IST

CM गहलोत का बीजेपी पर हमला, कहा- राहुल वही कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को करना चाहिए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब केंद्र सरकार की 'गलत नीतियों' पर सवाल उठाते हैं तो बीजेपी के नेता इतने उद्विग्न क्यों हो जाते हैं? गहलोत की ये टिप्पणी राहुल के सवालों के बारे में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतिक्रिया के बाद आई है।

CM गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी जब भी (केंद्र) सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाते हैं तो भाजपा नेता इतने उद्विग्न क्यों हो जाते हैं। बीजेपी किस तरह का लोकतंत्र चाहती है, ऐसा जहां कोई उनकी गलतियां नहीं देखे और कुछ भी नहीं पूछे?'

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को करना चाहिए, जो राष्ट्रीय महत्व के मामलों में जवाब मांगे, सलाह और सहयोग की पेशकश करे। विपक्ष को चुप करने के बीजेपी के प्रयास को कांग्रेस सफल नहीं होने देगी।'

बता दें, भारत-चीन पर 'तनाव' के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीति काफी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटलवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी वह सब कर रहे हैं, जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए।

इसके साथ ही नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'राहुल गांधी एक भी रक्षा मामलों की स्थायी समिति की बैठक में शामिल नहीं होते हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि वह राष्ट्र का मनोबल गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाता है और वह सब कुछ करते हैं जो विपक्ष के किसी जिम्मेदार नेता को नहीं करना चाहिए।'

भारत-चीन मौजूद हालात

LAC पर पीछे हटी चीनी सेना

बता दें, रविवार को NSA अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच करीब दो घंटे तक फोन पर हुई बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को एक बयान जारी किया। जिसमे विदेश मंत्रालय ने कहा कि NSA डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया घटनाक्रमों पर खुलकर बात हुई और व्यापक तौर पर विचारों का आदान-प्रदान किया। डोभाल और वांग इस बात पर सहमत हुए कि द्विपक्षीय संबंधों में विकास के लिए शांति और स्थिरता की बहाली आवश्यक है।

सूत्रों ने कहा है कि चीनी उन स्थानों से 1-2 किमी पीछे चले गए हैं, जहां पर विस्थापन पर सहमति बनी थी। गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। वही अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक गलवान झड़प में चीनी आर्मी के (PLA) 35 जवान मारे गए हैं।

Advertisement

Published July 6th, 2020 at 18:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo