Advertisement

Updated October 29th, 2018 at 12:24 IST

रामविलास पासवान के लोकसभा चुनाव लड़ने पर बेटे चिराग पासवान ने जताया ऐतराज

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में LJP ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से उन्होंने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 25 अक्टूबर को बिहार लोकसभा चुनाव में बराबर-बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था. अमित शाह की तरफ से कहा गया था कि वो दो-तीन दिनों में ''कौन कितनी सीटों'' पर चुनाव लड़ेगा उसके बारे में बताएंगे. वहीं इस घटनाक्रम ने NDA की दो सहयोगी दलों रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

रिपब्लिक टीवी के सूत्रों के मुताबिक बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से JDU-BJP 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. बाकी बची 6 सीटों में से LJP को 4 और RLSP को केवल 2 सीट ही मिलने की संभावनाएं जताई गई है.

बता दें, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में LJP ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से उन्होंने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार LJP 6 सीट मांग रही है लेकिन BJP, रामविलास पासवान की पार्टी को सिर्फ 4 सीट ही देने के मूड में नजर आ रही है. इसके साथ ही बीजेपी, रामविलास पासवान को BJP शासित राज्य से राज्यसभा भेजने की बात कह रही है.

वहीं अब रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सीटों के बंटवारे पर बात कर रहे हैं वो चाहते हैं कि उनके पिता रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव ना लड़े.

चिराग पासवान ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि मेरे पिता राज्यसभा के लिए मनोनीत​​​​​​​ हो लेकिन इस पर अंतिम फैसला LJP के अध्यक्ष को ही करना है.. अभी तक तो वो इस बात पर सहमत नहीं हैं.. लेकिन मुझे लगता है कि हमें चुनाव प्रचार के दौरान उनके अनुभवों का फायदा मिलेगा.. क्योंकि झारखंड और उत्तर प्रदेश में उनका काफी ज्यादा वोट बैंक है.''

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही अमित शाह और नीतीश कुमार ने सीट शेयर को लेकर मीडिया से बात की उसके तुरंत बाद चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव को फोन किया था जिसके बाद BJP के बड़े नेताओं ने रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने  का ऑफर दिया था. बता दें, बिहार में 6 प्रतिशत वोट बैंक है. ऐसी खबरें हैं कि रामविलास पासवान को असम से राज्यसभा भेजा जा सकता है.

अमित शाह RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी और JDU उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के मूड में है. ​​​​​​​रामविलास पासवान की बात की जाए तो वो बिहार के हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बिहार विधानसभा से साल 1969 से की थी.

Advertisement

Published October 29th, 2018 at 12:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo