Advertisement

Updated December 8th, 2018 at 16:44 IST

एग्जिट पोल पर बोले शिवराज सिंह चौहान, 'मुझसे बड़ा कोई सर्वेक्षक नहीं, मध्यप्रदेश में BJP बनाएगी सरकार'

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार के साथ आज दतिया पहुंचे . उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘‘सर्वेयर’’ कौन है . वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं . प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है .

प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में परिवार के साथ अवकाश बिताने के बाद शनिवार की सुबह वहां से रवाना होने से पहले चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा, ‘‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है . दिन-रात जनता के बीच रहता हूं . प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है .’’

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार के साथ आज दतिया पहुंचे . उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये . मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आए हैं .

सिंह अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आए . हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे . मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है .

एग्जिट पोल पर उनका कहना था कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बन रही है . हालांकि उन्होंने यह दावा भी नारे के साथ कर दिया, ‘‘अबकी बार 200 पार .’’ इसके बाद वह राजधानी भोपाल के लिए रवाना हो गए .

वहीं दूसरी ओर रिपब्लिक- सी वोटर के एग्जिट पोल के संभावित नतीजों में पिछड़ी हुई दिख रही बीजेपी अभी चौकन्नी हो गई है. 

सी- वोटर का अनुमान...

सी- वोटर के अनुसार मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी को करारा झटका लग सका है. वहीं कांग्रेस को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. सी- वोटर की माने तो  230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के खाते में जहां 98 सीटों पर बढ़त बनती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 118 पर जीत मिल सकती है. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो सी- वोटर के हिसाब से बीजेपी को 41.1% वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 42.3% वोट मिले.

'जन की बात' का अनुमान..

वहीं दूसरी ओर 'जन की बात' ने सी वोटर के उलट मध्यप्रदेश में बीजेपी को सत्ता के करीब दिखाया है. 'जन की बात' मानें तो बीजेपी के हिस्से में  108 से लेकर 128 (118) सीट जाने का अनुमान है.  वहीं कांग्रेस को 95 से लेकर 115 (105) सीट पर बढ़त मिल सकती है.

(इनपुट- भाषा से भी)

Advertisement

Published December 8th, 2018 at 16:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo