Advertisement

Updated February 27th, 2021 at 19:52 IST

पाकिस्तान को सेना की दो टूक: ‘सीजफायर का काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन पर नहीं पड़ेगा कोई असर’

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन पहले LoC पर 'युद्धविराम' को फिर से अमल में लाने का समझौता हुआ था

Reported by: Neeraj Chouhan
Image used for representational purpose (File | PTI)
Image used for representational purpose (File | PTI) | Image:self
Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दे दिया है कि दोनों देशों के बीच 'युद्धविराम' का मतलब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक नहीं है और अगर पाकिस्तान आतंकियों को मदद करता रहेगा तो भारत भी उन्हें जहन्नुम पहुंचाता रहेगा।  

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन पहले LoC पर 'युद्धविराम' को फिर से अमल में लाने का समझौता हुआ था, जिसके बाद ये लग रहा था कि भारत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ नरमी बरत सकता है। लेकिन, भारत ने आय ये तस्वीर साफ कर दी।

नॉर्दर्न कमांड के कमांडर ले. ज. वाईके जोशी ने साफ कहा कि बीते एक साल में सुरक्षा और स्थिरता के सभी मानदंडों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। हिंसा का घटनाओं में भारी गिरावट आई है और ये शांति, सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए जनता के समर्थन को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने 24-25 फरवरी की रात से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर की घोषणा की है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस सीजफायर का काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम लोग सतर्कता बनाए रखेंगे। नियंत्रण रेखा पर फायरिंग बंद होने से शांति बहाल होगी।

इसी हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों देशों ने 2003 के युद्धविराम समझौते को फिर से अमल लाने पर सहमति जताई थी और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हॉटलाइन पर संपर्क बनाए रखने और बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग करने पर हामी भरी थी।

इसी समझौते के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि आतंकियों के खिलाफ भारत नरमी बरत सकता है। जिसका पाकिस्तान सीधा फायदा उठा सकता है, लेकिन, आज भारत ने सारी तस्वीर साफ कर दी। आंकड़ों पर गौर करें, तो जम्मू-कश्मीर में 2017 में 220 आतंकी मारे गए थे, 2018 में 271 का सफाया किया गया, 2019 में 163 आतंकियों का खात्मा हुआ और 2020 में 203 आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाय गया। 

भारत सरकार और भारतीय सेना के इस रूख से साफ है कि पाकिस्तान कोई मुगालता न पाले और न ही किसी साजिश को अंजाम देने का प्लान बनाए। क्योंकि, इस बार भारत गच्चा खाने वाला नहीं भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

Advertisement

Published February 27th, 2021 at 18:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
VBA Chief Prakash Ambedkar
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo