Advertisement

Updated December 29th, 2018 at 19:57 IST

अगस्ता वेस्टलैंड केस: 'श्रीमती गांधी' का नाम आने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, ''मैंने पहले ही कहा था..''

अगस्ता वेस्टलैंड घोटले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटियाला हाउस कोर्ट के सामने कुछ सन्न कर देने वाले तथ्य रखे हैं.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड घोटले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटियाला हाउस कोर्ट के सामने कुछ सन्न कर देने वाले तथ्य रखे हैं. वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे मामले में जांच कर रहे  प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट को बताया कि क्रिश्चियन जेम्स मिशेल ने श्रीमती गांधी का नाम लिया है. इस पर रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए बीजेपी सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए है कि ये सारे तथ्य इटली के उस कोर्ट में भी हैं जहां इसकी सुनवाई चल रही थी. 

इस दौरान स्वामी ने कहा, "आपको याद दिला दूं, 2016 में जब मैंने बीजेपी की ओर से अगस्ता प्रस्ताव पर बात की थी और उस समय चर्चा की थी, तो मैंने इसका जिक्र किया था. उन्होंने बहुत साफ तौर पर उल्लेख किया था कि सोनिया गांधी इन हेलीकॉप्टरों में यात्रा नहीं करना चाहती. वो इसे खरीदने के लिए देख रही हैं. वो और उनका बेटा खरीदने के लिए संपर्क कर सकते हैं. ये सब तथ्य इटलीयन कोर्ट में भी है.''

उन्होंने श्रीमती गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ''श्रीमती गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करना और पूछताछ करना बेहद जरूरी है. जब भी श्रीमती गांधी लंदन गईं, वो क्रिश्चयन मिशेल के पिता के घर पर रहीं और ये बहुत अच्छे तरह से जाना जाता है. उसने खुद कहा कि वो उनके ड्राइंग रूं और हवेली में श्रीमती गांधी की बहुत सारी तस्वीरें थी. इस लिए मुझे लगता है कि इसमें कोई संदेह नहीं है.''

ED ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने मिसेज गांधी  का नाम लिया है. हालांकि ईडी ने कहा कि किस संदर्भ में उनका नाम लिया है, इसकी अभी जानकारी नहीं है. 

बता दें, क्रिश्चियन मिशेल को शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. क्रिश्चियन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा अगला पीएम बनने वाला हैं. 

जानकारी के प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने कहा कि बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और उनके साथी की बातचीत के दौरान पता चला कि इसके पीछे कोई ''R'' नाम का बड़ा आदमी है. क्रिश्चियन जेम्स मिशेल ने बातचीत के दौरान इटालियन महिला के बेटे की बात करता है. अब जांच एजेंसी इसे डिकोड करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की है.

इसके बाद पटियाला हाऊस कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल की 7 दिन की कस्टडी में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिश्चियन मिशेल की 8 दिन की कस्टडी मांग की थी. 

इसे भी पढ़ें - अगस्ता वेस्टलैंड केस में आया नया मोड़, बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने लिया श्रीमती गांधी का नाम

हाल ही में दुबई से भारत लाए गए अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम के आरोपी बिचौलिए मिशेल को 19 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद 28 दिसंब तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने किश्चिन मिशेल के याचिका का विरोध किया था. 

बता दें, अगस्ता वेस्टलैंड या चॉपर गेट स्कैम की नींव साल 1999 में हुई थी. जब इंडियन एयर फोर्स ने भारत के VVIP लोगों के लिए पहले 8 हेलीकॉप्टर जो बाद में 12 हो गए थे उसे भारत में लाने की मांग की थी. साल 2010 में 12 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ डील हुई थी. हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों रुपए की दलाली का आरोप लगा है. बता दें, बाद में इस सौदे को भारत की तरफ से रद्द कर दिया था.

रक्षा क्षेत्र से जुड़ी इटली की एक कंपनी जिसका नाम फिनमैकेनिका है बता दें, इसी की सहयोगी कंपनी है अगस्ता वेस्टलैंड. गौरतलब है कि साल 2013 में फिनमैकेनिका और अगस्ता वेस्टलैंड के CEO की गिरफ्तारी हुई थी. इनपर आरोप लगा था कि इन्होंने इस सौदे में घूस दी थी.

अगस्ता वेस्टलैंड को सौदा दिलाने में मिशेल के कथित तौर पर बिचौलिये की भूमिका निभाने और भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की जानकारी साल 2012 में सामने आई थी. जांच के लिए मिशेल की तलाश थी लेकिन वो जांच से बचने के लिए फ़रार हो गए थे. उनके ख़िलाफ बीते साल सितंबर में चार्जशीट दाख़िल की गई थी.

Advertisement

Published December 29th, 2018 at 16:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo