Advertisement

Updated December 10th, 2018 at 16:00 IST

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ''अली बाबा चालिस चोर, मचाए चौकीदार का शोर''

संबित पात्रा ने तीखे तंज के साथ अपनी बात की शुरुआत की. पात्रा ने राहुल को चोर करार देते हुए कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई, ''राहुल गाँधी कंठ (गले) तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.''

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. हर तरफ वार-पलटवार का सिलसिला तेजी से जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 

कांग्रेस और राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने तीखे तंज के साथ अपनी बात की शुरुआत की. पात्रा ने राहुल को चोर करार देते हुए कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई, ''राहुल गाँधी कंठ (गले) तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.''

पात्रा ने करारा वार करते हुए राहुल गांधी को कहा, ''अली बाबा चालिस चोर, मचाए चौकीदार का शोर'', उन्होंने बोला कि राहुल गांधी को राहुल गांधी नहीं... जिस तरह के कारनामे रहे हैं. जिस प्रकार से उनके अकाउंट में डायरेक्टली घूस का पैसा जा रहा है. हम इसलिए राहुल गांधी को अली बाबा करार देते हैं. राहुल गांधी वो अली बाबा है जिसके इर्द-गिर्द चालिस चोरों ने के किस प्रकार से UPA के कार्यकाल में गर्त का ले जाने का हश्र किया था. इसका नतीजा आप देखिए,

पात्रा ने कहा, ''राहुल गांधी और प्रियंका जी के नाम पर बहुत बड़ा आलीशान फॉर्म हाउस है महरौली में दिल्ली में... और आपको ये पता होगा कि ये जो शहजादे हैं, राजे-रजवाड़े हैं राजनीति के. चाहें वो लालू प्रसाद यादव हों चाहे राहुल गांधी हों., चाहे प्रियंका वाड्रा हो. इन सबके इस महरौली क्षेत्र में एकड़ों-एकड़ों जमीन पर इस तरह के राजमहल और राजप्रसाद हैं, जिनको ये अंग्रेजी में फॉर्म हाउस कहते हैं. तो ऐसा ही एक फॉर्म हाउस गांधी परिवार का है. राहुल जी और प्रियंका जी के नाम पे है. लगभग 6 एकड़ जीमन पर है महरौली में. करोड़ों खरबों का है, और इस प्रॉपर्टी को किस प्रकार से राहुल गांधी जी ने एक स्कैमस्टर को रेंट पर दिया था जिस समय कि उसके स्कैम का खुलासा हो रहा था.''

मामले को बताते हुए उन्होने बताया कि उस स्कैम का नाम है NSEL पेमेंट स्कैम. आपको याद होगा UPA के समय NSEL पेमेंट स्कैम हुआ था, 5600 करोड़ रुपए का, इतने बड़े स्कैम को UPA सरकार में शय मिला था इस स्कैम के जनक थे जिग्नेश शाह. इनकी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीस इंडिया लिमिटेड ने किस प्रकार से राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से उन्ही के फॉर्म हाउस को रेंट पर लिया था. जिसके एवज में न केवल रेंट दिया जाता था. अभी खुलासा करेंगे कि कितना पैसा डायरेक्टली राहुल गांधी के अकाउंट में गया.

मिशेल के मुद्दे का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा, ''क्रिश्चियन मिशेल जो मामा जी है. अली बाबा (राहुल गांधी) के मामा. इनके मामा जी आए थे तो तुरंत तीन वकील कांग्रेस पार्टी के ही उनको बचाने के लिए लग गए थे. और आज दोबारा जिस प्रकार से खुलासा हुआ है कि जो स्कैम कर रहा था. जिग्नेश शाह और उसकी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉाजी इंडिया लिमिटेड उसी के स्वयं प्रथम परिवार के उस समय के शहजादे और अब के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पॉपर्टी रेंट आउट कर रहे थे.''

''रेंट एग्रीमेंट साइन हुआ महरौली के राहुल गांधी के फॉर्म हाउस का. और उसमें एग्री किया गया कि लगभग 7 लाख रुपए प्रति माह राहुल गांधी जी को किराया दिया जाएगा. केवल ब्लैक मनी से मन नहीं भरा तो इस प्रॉपर्टी को भी किराए पर दे दिया गया. और इससे भी पेट नहीं भरा तो अली बाबा यानी राहुल गांधी ने कहा कि इंटरेस्ट फ्री डिपॉजिट भी चाहए हमे अकाउंट में... राहुल गांधी जी के अकाउंट में 40 लाख 20 हजार रुपए गए. दो चेक के माध्यम से गए. एक चेक 20 लाख 10 हजार रुपए का और दूसरा चेक भी 20 लाख 10 हजेर रुपए का करप्शन इन इंस्टॉलमेंट. ये अली बाबा जो थे बीच-बीच में जा कर लूटकर के गुफा में रख देते थे.''

राहुल गांधी को फिर से अली बाबा करार देते हुए उन्होंने बोला, ''ये अली बाबा 40 चोर मचाए चौकीदार का शोर''

पात्रा ने कहा कि चौकीदार शब्द से ही थर-थर कांपने लगते हैं अली बाबा. कांपेगा ही. ये जो 10 वर्षों से इनकी रीत चल रही थी. खुल जा सिमसिम करते ही नेशनल हेराल्ड में आप देखिए लोन दिया किस प्रकार से रेंटिंग चल रहा था. 5000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी गबन किया उसी प्रॉपर्टी, जो जनता की थी उसको गबन किया. बेल पर बाहर है. उसको रेंट पर दिया था 70-70 लाख रुपए आती थी उससे. 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी अलग, रेंटल 70-70 लाख रुपए अलग.

Advertisement

Published December 10th, 2018 at 15:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo